अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

समाज की मांगे पूरी करने वाली पार्टी को ही देंगे समर्थन

पत्र-परिषद में भोई समाज एकता परिषद ने कहा

अमरावती/दि.10– भोई समाज की मांगों को अब तक ध्यान नहीं दिया जा रहा. समाज की विविध मांगे जो भी पार्टी पूरी करेगी, उसे ही हम पूरा समर्थन देंगे, यह बात भोई समाज एकता परिषद ने आज श्रमिक पत्रकार भवन में ली पत्र परिषद में कहा. भोई समाज की राजनीतिक विकास के लिए निकाय संस्था रहने वाले नगर परिषद, जिला परिषद, पंचायत समिति, ग्रामपंचायत तथा विधानसभा में उम्मीदवारी के लिए सहकार्य करें, यशवंतराव चव्हाण मुक्त वसाहत घरकुल योजना अंतर्गत विमुक्त जाती, अनुसूचित जाती के निधि उपलब्ध करें, भोई समाज के पारंपरिक व्यवसाय मत्स्य व्यवसाय को बढावा देने के लिए उचित निर्णय लिया जाए तथा धनगर समाज की तर्ज पर भोई समाज को 10 प्रतिशत आरक्षण आर्थिक दुर्बल समूह के तत्व पर दिया जाए, आदि मांगे पूरी करने वाले पार्टी को ही भोई समाज समर्थन देंगा, ऐसा भोई समाज एकता परिषद के पदाधिकारियों ने पत्र परिषद में कहा.

Back to top button