अमरावती

नियमबाह्य तरीके से वाहन भत्ता लागू करनेवाले शिक्षकों पर करेंगे निलंबन की कार्रवाई

अपंग जनता दल ने जिला परिषद के सीईओ को ज्ञापन सौंपकर दी आंदोलन की चेतावनी

अमरावती/दि.4– प्रशासकीय मान्यता न लेते हुए वाहन भत्ता व बकाया रकम नियमबाह्य तरीके से मंजूर करवानेवाले चार दिव्यांग शिक्षकों पर निलंबन की कार्रवाई करने अन्यथा आंदोलन करने की चेतावनी अपंग जनता दल के जिला सचिव राहुल वानखडे ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा को ज्ञापन सौंपकर दी हैं.
ज्ञापन में कहा गया है कि राज्य शासन ने दिव्यांग अनुशेष में लगे और सेवा में कार्यरत रहते दिव्यांग हुए कर्मचारियों को वाहन भत्ता देने का निर्णय लिया है. इसके मुताबिक वाहन भत्ता लागू करने के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी की प्रशासकीय मंजूरी आवश्यक है. लेकिन चांदुर बाजार पंचायत समिति अंतर्गत कार्यरत दिव्यांग शिक्षकों में विरूलपूर्णा निवासी बालू दाभने, शिरजगांव कस्बा निवासी अब्दुल खलील अब्दुल सलाम, थूगांव निवासी अब्दुल अहमद अब्दुल रफीक और वडुरा निवासी नरेंद्र काले नामक चारों शिक्षकों ने पंचायत समिति के वरिष्ठ अधिकारियों से मिली भगत कर किसी भी तरह की प्रशासकीय मान्यता न लेते हुए प्रति माह वाहन भत्ता व बकाया निकाल लिए. इस मामले की 7 अगस्त 2023 को शिकायत की गई थी. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इस कारण इन चारों शिक्षकों पर निलंबन की कार्रवाई करने की मांग को लेकर अपंग जनता दल के जिलाध्यक्ष मयूर मेश्राम व सचिव राहुल वानखडे के नेतृत्व में सीईओ को ज्ञापन सौंपा गया. मांग पूर्ण न होने पर ठिया आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है. ज्ञापन सौंपने वालों में राजीक शहा, राहुल वानखडे, अमोल इटीवाले, मुतलीब चाउस, शेख रूस्तम, कांचन कुकडे , धनश्री पाटोकार, प्रमोद शेले, राजू चव्हाण, अनवर शहा, नासीर बेग, फारूक शहा, सुनील दिघडे, गोपाल ठाकुर, किशोर नागदिवे का समावेश था.

Related Articles

Back to top button