-
स्पर्श प्रतिष्ठान की ओर से बिहाली में विभिन्न उपक्रम
अमरावती/दि.12 – आदिवासी, जरुरतमंद लोगोें के लिए स्व.विजय लुंगे ने स्पर्श प्रतिष्ठान के माध्यम से जो काम किये है. उन कार्यों को हम आगे ले जाएंगे. उनके कार्यों की परंपरा हम आगे चलायेंंगे, ऐसा प्रतिपादन राज्यमंत्री तथा अकोला के पालकमंत्री बच्चू कडू ने किया.
स्पर्श प्रतिष्ठान की ओर से गोलादेव परिसर बिहाली तहसील चिखलदरा में जीवन समृध्द केंद्र में वृक्षारोपण, नये कपडे वितरण, मान्यवरोें का सत्कार कार्यक्रम लिया गया. इस समय वे बोल रहे थे. कार्यक्रम में मंच पर अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल के खिलाडी व साई के पूर्व रिजनल डायरेक्टर रुपकुमार नायडु पवन मेश्राम, चांदूर बाजार पंचायत समित सदस्य व प्रहार के तहसील अध्यक्ष संतोष किटुकले, बिहाली के सरपंच बद्दुभाऊ कास्देकर कार्यक्रम के संयोजक तथा छत्रपति शिवाजी कला महाविद्यालय आसेगांव पूर्णा के प्राचार्य डॉ.हनुमंत लुंगे, स्पर्श प्रतिष्ठान की अध्यक्षा प्रा.विद्या लुंगे, जिला बैंक के संचालक आनंद काले, अचलपुर के पार्षद विजय खावानी, रामकृष्ण कात्रे आदि उपस्स्थित थे.
इस समय मंत्री बच्चू कडू ने आगे कहा कि, स्व.विजयराव लुंगे के कार्यों की परंपरा को साथ लेकर बिहाली गांव उद्योग पूर्वक गांव की रचना हमें करना चाहिए. कौशल्य विकास पर आधारित उद्योग की रचना कर स्थानीय लोगों को रोजगार दिलाने का कार्य हमने करना चाहिए. विधवा, विकलांग, युवाओं को रोजगार दिलाने, इसी तरह विद्यार्थियों को पढाई की दिशा देने वाले कार्य करे, इसके लिए गांव का सर्वे कर वहां की परिस्थिति का विचार कर जो कुछ कर सकते है वो करे. इसके लिए हम सहयोग करने के लिए तैयार है. इस कार्य से ही स्व.विजयराव लुंगे को सही श्रद्धांजली हम अर्पित कर सकेंगे ऐसा कडू ने कहा.
कार्यक्रम का प्रास्ताविक प्रा.डॉ.हनुमंत लुंगे ने व्यक्त किया. उन्होंने स्पर्श प्रतिष्ठान व जीवन समृध्द केंद्र के माध्यम से चलने वाले विभिन्न उपक्रम की जानकारी इस समय दी. मंच संचालन प्रतिष्ठान के सदस्य अजय धोटे ने व आभार प्रा.डॉ.धोटे ने भारत कल्याणकर ने माना. कार्यक्रम के आयोजन के लिए स्पर्श प्रतिष्ठान के सचिव अनंत डूबे, कस्तुरबा कन्या विद्यालय की मुख्याध्यापिका अर्चना लुंगे, प्रा.अनिता डूबे, शिला फालके, अशोक डूबे, रविंद्र देशमुख, बंडू डूबे, राजेंद्र भुसूमकर आदि ने सहयोग किया.
मंत्री कडू के हस्ते मान्यवरों का सत्कार
इस कार्यक्रम में आंतरराष्ट्रीय हैंडबाल खिलाडी रुपकुमार नायडू, गौरखेडा कुंभी के सामाजिक कार्यकर्ता राहुल कात्रे, आसेगांव पूर्णा स्थित छत्रपति शिवाजी महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षक, संचालक प्रा.हरिश काले, कृषि महाविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय धनुर्विद्या खिलाडी सुमेध मोहोड, क्रिडा व शैक्षणिक कार्य पर शरद गडीकर का मंत्री बच्चू कडू के हस्ते शाल, श्रीफल देकर सत्कार किया गया.