अमरावतीमहाराष्ट्र

बिल्डर राजेश तरडेजा पर मनपा कार्रवाई करेगी क्या?

आजाद समाज पार्टी के किरण गुडधे ने उपअभियंता के पास की है शिकायत

* महादेवखोरी में तीन मंजिला अपार्टमेंट के अवैध निर्माण का आरोप
अमरावती/दि.30– अमरावती मनपा क्षेत्र में अतिक्रमण निर्मूलन की कार्रवाई हर दिन की जा रही है. लेकिन यह कार्रवाई केवल गरीबो पर हो रही है. बिल्डरो पर क्यों नहीं होती? ऐसा सवाल करते हुए आजाद समाज पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता किरण गुडधे ने जोन क्रमांक 3 के उपअभियंता के पास बिल्डर राजेश तरडेजा के खिलाफ शिकायत दर्ज कर आरोप किया है कि, सर्वे नं. 10/2 मौजे-बेनोडा, प्रोफेसर कालोनी, महादेवखोरी परिसर के प्लॉट नं. 6 में तरडेजा ने तीन मंजिला अपार्टमेंट का अवैध रुप से निर्माण किया है. उस पर तत्काल कार्रवाई की जाए.
किरण गुडधे ने शिकायत में बताया है कि, 5 सितंबर 2023 को दस्तुर नगर जोन के उपअभियंता ने मंजूर नक्शा और प्रत्यक्ष बिल्डींग का जायजा किया तब पता चला कि, भारी मात्रा में अतिरिक्त निर्माण किया गया है. इमारत के पीछे शासन के आरक्षित उद्यान की जगह पर अतिक्रमण कर निर्माण किया गया है. ग्राऊंड फ्लोअर के अनुमति के मुताबिक 59 चौरस मीटर क्षेत्रफल में निर्माणकार्य करना था. लेकिन प्रत्यक्ष में 114.92 प्रतिशत निर्माण किया गया. पहली मंजिल के अनुमति मुताबिक 158.73 चौरस मीटर क्षेत्रफल का निर्माण करना था. लेकिन प्रत्यक्ष में 236.72 फीसद निर्माण किया गया. साथ ही दूसरी मंजिल की अनुमति के मुताबिक 158.73 चौरस मीटर क्षेत्रफल में निर्माण करना था. लेकिन प्रत्यक्ष में वह भी 236.72 फीसद निर्माण किया गया. इसके मुताबिक राजेश तरडेजा को नोटिस देकर सुनवाई के लिए बार-बार बुलाने पर भी वे पेश नहीं हुए. मनपा प्रशासन द्वारा अब तक बिल्डर तरडेजा पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई, इस बाबत पूछताछ करने के लिए किरण गुडधे मुलाकात की तब वहां के सहायक अभियंता विवेक देशमुख ने कहा कि, संबंधित फाईल गायब हो गई. यानी बिल्डर पर कार्रवाई न करते हुए उसे बचाने के प्रयास अधिकारियों द्वारा किए जाते दिखाई दे रहे है. गुडधे का कहना है कि, बिल्डर के साथ कितने पैसो का व्यवहार हुआ, वह पता चलेगा क्या? या फिर गरीबो पर कार्रवाई और बिल्डरो पर कोई कार्रवाई नहीं, यह भेदभाव रहेगा क्या? अब देखना है, किरण गुडधे की इस शिकायत पर कारवाई कब होती है.

Related Articles

Back to top button