5 माह में पीएम आवास योजना के काम पूरे होगे क्या
विधायक सुलभाताई खोडके का शासन से सवाल
मुंंबई/दि.13– अमरावती मनपा क्षेत्र में चलाई जानेवाली प्रधानमंत्री योजना अंतर्गत आज भी 610 सदनिको के निर्माण कार्य अधूरे है. इसके लिए निधि उपलब्ध की गई है. केवल अधिकारी व ठेकेदार के अनदेखा के कारण पीएम आवास योजना के 610 सदनिको के निर्माण कार्य आज भी पूरे न होने से लाभार्थियोें को प्रतीक्षा करनी पड रही है. योजना की डेडलाइन आगामी दिसंबर एंडिंग तक खत्म होने जा रही है. शेष निर्माण कार्य 5 माह में पूरे होंगे क्या ? ऐसा सवाल उठाकर विधायक सुलभाताई इस विधि मंडल में आक्रमक हुई.
सभी के लिए घर इस शीर्ष अंतर्गत केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना 2016 में शुरू की. अमरावती महानगरपालिका क्षेत्र में भी पीएम आवास योजना लागू है. घटक क्रमांक तीन यानी निजी भागीदारी द्बारा घर का निर्माण अंतर्गत 610 घरों को मान्यता प्रदान की गई. इस प्रकल्प की कीमत 61. 49करोड है. अभी तक मनपा की सीमा में 250 घर के निर्माण कार्य दो साल पूर्व ही किए गये. इस दौरान योजना के काम के लिए भरपूर निधि उपलब्ध होने कार्यारंभ आदेश भी दिया गया. किंतु अब पीएम आवास योजना की मुदत आगामी 31 दिसंबर को खत्म होने जा रही है. फिर भी 610 घर के काम अधूरे है. जिसके कारण लाभार्थियों को मकान के काम की प्रतीक्षा है. विगत 8-9 साल से यह योजना अमरावती महानगर पालिका क्षेत्र में शुरू है. इसके लिए मौजे म्हसला , नवसारी, रहाटगांव आदि भाग में जगह उपलब्ध कर साईट शुरू है, कुछ साईट पर मकान बनाए पर लाभार्थियों को उसका लाभ नहीं मिला. कुछ साईट पर केवल नींव ही खोदी गई है. जिसके कारण लाभार्थियों को हक्क के गृहप्रवेश की प्रतीक्षा लगी है.