मुआवजा रकम मिलने पर ही जमीन हस्तांतरित करेंगे
बडनेरा जुनी बस्ती रेलवे क्रॉसिंग उड़ानपुल निर्माण का मामला
* चार से प्रतीक्षा में बैठे 22 किसानों का फूटा गुस्सा
अमरावती/दि.25- बडनेरा शहर के जुनी बस्ती रेलवे क्रॉसिंग पर उड़ानपुल का निर्माणकार्य चल रहा है. इस निर्माणकार्य में 26 किसानों की जमीनें जा रही है. इनमें से चार किसानों की जमीन अधिग्रहित होने के बाद अन्य 12 किसानों की जमीन बाजार मूल्य के हिसाब से खरीदी करने की मांग को लेकर अटकी पड़ी है. लेकिन पिछले चार साल से रेलवे और जिला प्रशासन द्वारा कोई पहल न किए जाने से अब परेशान हुए इन प्रकल्पग्रस्त किसानों ने संतप्त होकर मुआवजा रकम जब तक नहीं मिलती, तब तक जमीन हस्तांतरित न करने का मानस बनाया है.
इन सभी किसानों ने केंद्रीय रेल भवन के कार्यकारी निदेशक एस.सी. जैन को 23 अगस्त को ज्ञापन भेजते हुए कहा है कि महारेल कार्पोरेशन द्वारा बडनेरा जुनी बस्ती से पुराने बायपास रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर उड़ानपुल व भूमिगत मार्ग का निर्माण किया जा रहा है. इसके लिए जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया जारी है. इस प्रकल्प में 26 किसानों की जमीन जा रही है. इनमें से चार किसानों ने अपनी जमीन सीधी खरीदी के तहत महारेलवे को दी है. लेकिन अन्य 22 किसान बाजार मूल्य के हिसाब से अपनी जमीन देने तैयार है. कोई भाव न ठहराते हुए महारेल ने निर्माणकार्य शुरु कर दिया. पिछले चार साल से संबंधित किसानों को जिलाधिकारी कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. उन्हें न्यायालयीन लड़ाई लड़ने के लिए अवार्ड भी घोषित कर नहीं दिया गया है. इस कारण अब इन किसानों ने जब तक मुआवजा रकम प्राप्त नहीं होती, तब तक जमीन हस्तांतरित न करने की भूमिका अपनाई है. ज्ञापन की प्रतिलिपि प्रधानमंत्री कार्यालय, रेल मंत्रालय, राज्य के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, जिलाधिकारी, विभागीय आयुक्त आदि को दी गई है.