अमरावती

संत कंवराम को ‘भारत रत्न’ दिलाने का करेंगे प्रयास

राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने दिया आश्वासन

अमरावती/दि.24– संत शहीद कंवरराम ने अखंड भारत का सपना देखा था. उन्होंने हिंदू-मुस्लिमों के बीच प्रेम, सद्भावना और सदाचार का संदेश फैलाया. राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने कहा कि, सरकार को ऐसी महान विभूती को देश का सर्वोच्च भारत रत्न सम्मान देकर सम्मानित करना चाहिए. इस दौरान डॉ. बोंडे ने संत शहीद कंवरराम की 87 वर्षीय बेटी का शॉल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया. साथ ही उनका आशीर्वाद भी लिया.
नागपुर में आयोजित कार्यक्रम में संत कंवराम के पोते संत राजेश मोरडिया, पूर्व पार्षद विक्की कुकरेजा समेत सिंधी समाज के अनेक बंधू उपस्थित थे. इस दौरान उपस्थित नागरिकों ने राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे से मांग की कि संत शहीद कंवराराम के अद्बितीय योगदान को देखते हुए उन्हें भारत रत्न से सम्मानि किया जाना चाहिए. बोंडे ने भी उन्हें सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और कहा कि वे शहीद श्री कंवरराम को भारत रत्न दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, अजीत पवार से बात करेंगे. महान कर्मयोगी, त्यागी, तपस्वी श्री संत शहीद कंवरराम का विभिन्न क्षेत्रों में योगदान है. इससे से भी महत्वपूर्ण बात यह है कि उन्होंने धार्मिक और सामाजिक कार्यो में पहल की और नागरिकों को प्रकाश की ओर ले जाने के लिए अथक प्रयास किए. इसलिए संपूर्ण देश में उनके योगदान को देखते हुए डॉ. अनिल बोंडे ने कहा कि, हम भी उनके विचारों को आगे बढाने के लिए प्रतिबद्ध है.

Related Articles

Back to top button