स्कूल व राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता हेतू शासन की ओर प्रयास करेंगे
विधायक सुलभा खोडके ने खिलाडी व खेल प्रेमियों को जताया विश्वास
सरकार अमरावती हॉकी लिग टूर्नामेंट पुरस्कार वितरण समारोह शालिमार इंडियन्स तथा बाली टायगर्स की टीम संयुक्त विजेता रही
अमरावती दि.31 – सरकार ग्रुप अमरावती की ओर से डिप्टी ग्राउंड में 25 से 30 अक्तूबर के बीच आयोजित सरकार अमरावती हॉकी लिग टूर्नामेंट का कल रविवार को विधायक सुलभा खोडके के हस्ते पुरस्कार वितरण किया गया. इस टूर्नामेंट में फायनल मैच शालिमार इंडियन्स और बाली टायगर्स के बीच खेला गया. निर्धारित समय में दोनों टीमों में उमदा प्रदर्शन करते हुए एक जैसा टारगेट पूरा किया. इसपर पंचों ने दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया. इस समय विधायक खोडके के हस्ते दोनों टीम को संयुक्त रुप से 36 हजार रुपए का पुरस्कार विभाजन कर इसी तरह ट्राफी देकर सम्मानित किया.
इसी तरह व्यक्तिगत पुरस्कार भी मान्यवरों के हस्ते प्रदान किया गया. इससे पहले सरकार ग्र्रुप की ओर से विधायक सुलभा खोडके, यश खोडके का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया. इस समय मंच पर उर्दू एज्युकेशन एसोसिएशन के अध्यक्ष जनाब आसिफ हुसैन टूर्नामेंट सेके्रेटरी अफसर बेग, अल्पसंख्यांक प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी रफिक, राष्ट्रवादी कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष प्रा.सना उल्लाह खान, सना खान ठेकेदार, पूर्व पार्षद शेख हमीद शद्दा, तन्वीर आलम, गाजी जहरोश आदि उपस्थित थे.
खेल प्रतियोगिता से राष्ट्रीय एकता व सामाजिक सदभावना मजबूत होती है. अमरावती की मिट्टी से राष्ट्रीय स्तर के हॉकी खिलाडी तैयार हो, इसके लिए हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन प्रशंसनीय है. अमरावती खेल विकास को गति देने के लिए प्रयासरत है. दो वर्ष कोरोना काल की वजह से शासन स्तर पर कई शालेय स्तरीय, इसी तरह राष्ट्रीय स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन नहीं हो पाया. इस बीच खिलाडियों की प्रैक्टीस शुरु रहने के कारण उनके खेल कौशल्य को बढाने के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाए, इसके लिए शासन दरबार में प्रयास करेंगे, ऐसा विश्वास विधायक सुलभा खोडके ने खिलाडी व खेल प्रेमियों के समक्ष व्यक्त किया.
सरकार ग्रुप की ओर से आयोजित सरकार अमरावती हॉकी लिग में छह टीमों ने भाग लिया था. जिसमें संघ मालिक व ‘दैनिक अमरावती मंडल’ के प्रबंध संचालक राजेश अग्रवाल ने अमरावती मंडल टीम, अक्रम देशमुख ने बाबा अलमास टीम, नौशाद खान ने शालिमार इंडियन्स, शिवराज बाली ने बाली टायगर्स टीम, इमरान अशरफी ने शेर-ए-हिंद और संघ मालिक जाहिद खान ने संडे फैशन यह हॉकी टीम प्रतियोगिता के लिए मैदान में उतारी थी. छह दिन चली इस प्रतियोगिता में फायनल मैच में पहुंचने वाली शालिमार इंडियन्स व बाली टायगर्स टीम को संयुक्त रुप से विजेता घोषित किया गया. इसी तरह इस सफल आयोजन के लिए विधायक सुलभा खोडके व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके का विशेष सहयोग व मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, ऐसा टूर्नामेंट सेके्रटरी अफसर बेग ने उपस्थितों के समक्ष व्यक्त किया.
इस समय हबीब ठेकेदार, नदीममुल्ला, मुख्तारभाई, वहिद शहा, हाजी अख्तर दिलबर शहा, साबिर पहेलवान, मोईन खान, बबलू एम्पायर, फारुख मंडपवाले, सैयद साबिर, फहीम मैकेनिक, सनी पठान, अबरार गारंटर, डॉ. अब्दुल रहिम पप्पू, अबरार मोहम्मद साबिर, अब्दुल नईम चुडीवाले, सादिक रजाक, सादिक आयडिया, अजमद पहेलवान, राष्ट्रवादी के शहर अध्यक्ष ऋतुराज राउत, मनिष पाटील, संकेत बोके, जयेश सोनोने, अभिजित लोयटे, अदनान हुसेैन आदि समेत सरकार गुट के सदस्य, हॉकी टीम के सदस्य और खेल प्रेमी बडी संख्या में उपस्थित थे.