अमरावती

मनपा को आर्थिक रूप से सक्षम करने का करेंगे प्रयास

सचिन रासने (Sachin Rasne) ने दी जानकारी

अमरावती/दि.19 – महानगरपालिका के स्थायी समिती के सभापति का पदभार गुरूवार को सचिन उर्फ शिरीष रासने ने मान्यवरों की उपस्थिति में संभाला. पदग्रहण समारोह में रासने ने अपने संबोधन में कहा कि एक सामान्य कार्यकर्ता को स्थायी समिति सभापति पद पर भारतीय जनता पार्टी ने आरूढ कर सामान्य कार्यकर्ताओं को न्याय देने की मिसाल प्रस्तुत की हैं. उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में मनपा के सभी विभागों को सक्षम करने पर बल देंगे.
विश्वरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर सभागृह में महापौर चेतन गावंडे की अध्यक्षता में भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर की उपस्थिति में स्थायी सभापति का पदभार सचिन उर्फ शिरीष रासने ने स्वीकारा. पदग्रहण समारोह में उपमहापौर कुसुम साहू, पूर्व स्थायी समिती सभापति राधा कुरील, जयंत डेहनकर, सदन नेता तुषार भारतीय, रवि खांडेकर, लता देशमुख, मिना पाठक आदि उपस्थित थे. पदग्रहण समारोह की प्रस्तावना तुषार भारतीय ने की. उन्होंने कहा कि भाजपा की पूर्ण बहुमत के साथ मनपा में सत्ता है. जिसके कारण कई नयी नीति पर अमल किया गया. सत्ता में आने के बाद कई योजनाएं चलाने का प्रयास किया गया.
आर्थिक परिस्थिति को सुधारने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा. किरण पातुरकर ने सचिन रासने की कार्यप्रणाली का बखान करते हुए कहा कि अभ्यासु व्यक्तिमत्ववाले रासने सभी बातोें पर ध्यान देंगे. जिससे अधिक काम होंगे. उनके अनुभव का लाभ मिलेंगा. महापौर चेतन गावंडे, जयंत डेहणकर ने भी अपने मनोगत व्यक्त किये. कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन नगर सचिव मदन तांबेकर ने माना.
इस दौरान झोन सभापति संजय वानरे, सुनील काले, नुतन भुजाडे, वंदना कंगाले, रेखा भुतडा, प्रणित सोनी, अजय गोेंडाणे, आशिषकुमार गावंडे, सुनंदा खरड, प्रकाश बनसोड, श्रीचंद तेजवानी, राजेश उर्फ पड्डा साहू, चंद्रकांत बोमरे, राजु कुरील, प्रमिला जाधव, सोनाली नाईक, गंगा अंभोरे, सुरेखा लुंगारे, लविना हर्षे, वंदना मडघे, सुचिता बिरे, स्वाती जावरे, निता राउत, माधुरी ठाकरे, सोनाली करेसिया, रिता पडोले, जयश्री डहाके, संगीता बुरंगे, अनिता राज, स्वाती कुलकर्णी, पद्मजा कौंडण्य, रिता मोकलकर, गंगा खारकर, जयश्री कुर्‍हेकर, मंजुषा जाधव, सुमती ढोके, पंचफुला चव्हाण, अर्चना धामणे समेत बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button