अमरावतीमहाराष्ट्र

जनसेवा के स्वीकारे कार्यों पर केंद्रीत होकर कार्यरत रहेंगे

सत्कार कार्यक्रम में विधायक सुलभा खोडके ने किया आश्वस्त

* कहा-जनकल्याणकारी योजनाओं पर कडाई से अमल करने प्रतिबद्ध
* राठी नगर गु्रप व ललित मित्र मंडल ने किया सत्कार
अमरावती/दि.10-दूरदृष्टि रखकर तैयार की योजना और सरकार की नोकरशाही यंत्रणा को गतिमान कर जनकल्याणकारी योेजनाओं का पारदर्शी व कडाई से अमल के माध्यम से अमरावती शहर के विकास को गति देने हमारा हर संभव प्रयास है, यह बात विधायक सुलभा खोडके ने कही. हाल ही में हुए 38 वें अमरावती निर्वाचन क्षेत्र विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने पर राठी नगर स्थित राठी नगर ग्रुप और ललित चौधरी मित्र मंडल की ओर से नवनिर्वाचित विधायक सुलभा खोडके के गाडगे नगर स्थित उनके निवासस्थान पर सत्कार किया गया. इस अवसर पर नागरिकों के सत्कार को स्वीकारते हुए कृतज्ञता व्यक्त करते समय वे बोल रही थी. अपने संबोधन में विधायक खोडके ने कहा कि, समाज का अंतिम समूह सुखी, समाधानी, आनंदी, सुरक्षित होगा, तभी सामाजिक स्वास्थ्य अच्छा है, ऐसा समझना चाहिए. यदि ऐसा नहीं होगा तो बदल निश्चित रुप से जरूरी है. इसकी शुरुआत स्वयं से करनी होगी. सामाजिक समस्या हल कर तकनीकी और युवा पीढी की मदद से समस्याओं को हल करने हमारी प्राथमिकता है. अमरावती की जनता ने दिया जनसेवा का अवसर और दर्शाए विश्वास पर खरा उतरकर अमरावती शहर के विकास की लक्ष्यपूर्ति के लिए योजनाबद्ध तरीके से शहर की तस्वीर बदलने प्रतिबद्ध होने की बात विधायक खोडके ने इस समय कही. इस अवसर पर मुख्याध्यपक संघ के अध्यक्ष ललित चौधरी, नरेंद्र सपकाल, दामोदर कालबांडे, अनंतराव दुबे, गजानन ठाकरे, हिरालाल सूर्यवंशी, प्रतापराव जायले, विवेक देशमुख, राजेंद्र पाटिल, संजय अढाउ आदि सहित अनेक मान्यवर उपस्थित थे.

Back to top button