नए नेतृत्व के साथ नई सोच व वीजन के साथ करेंगे कार्य
जेसीआई के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. कुशल झवर का प्रतिपादन
-
जेसीआई अमरावती गोल्डन का 23 वां पदग्रहण समारोह
अमरावती/दि.17 – नए नेतृत्व के साथ नई सोच व वीजन के साथ कार्य करेंगे. कोरोना महामारी के चलते जेसीआई गोल्डन अमरावती को सामाजिक कार्य करने हेतु कम अवसर प्राप्त हुआ है. ऑनलाइन उपक्रमों के जरिये संगठन में अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने का प्रयास किया है. संगठन के सभी कार्यकर्ताओ को सामाजिक उपक्रमों ेके साथ जोडने का कार्य किया जाएगा ऐसा प्रतिपादन जेसीआई गोल्डन के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. कुशल झंवर ने व्यक्त किया.
डॉ. कुशल झवर स्थानीय मणिरत्न रिसोड में रविवार को जेसीआई अमरावती गोल्डन के 23वें पदग्रहण समारोह के अवसर पर बोल रहे थे. इस समय गेल डॉयरेक्टर डॉ. रविकांत कोल्हे, जेसीआई के पूर्व अध्यक्ष सीए राजेश चांडक, पूर्व अचल अध्यक्ष निर्मल मुणोत, अचर उपाध्यक्ष सौरभ डागा, पूर्व अध्यक्ष डॉ. सचिन आगीवाल उपस्थित थे. सर्वप्रथम दिप प्रज्जवलन कर समारोह की शुरुआत की गई. उसके पश्चात वर्तमान अध्यक्ष डॉ. सचिन आगीवाल ने मान्यवरों का स्वागत कर अपने कार्यकाल में किए गए कार्यो का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया और वर्ष भर विविध उपक्रमों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले जेसीआई अमरावती गोल्डन के सदस्यों का सत्कार किया.
कार्यक्रम के दूसरे चरण में साल 2022 के लिए नए अध्यक्ष डॉ. कुशल झवर के नाम की घोषणा कर उन्हें डॉ. मोनिका झवर के साथ सांरग राउत ने विधिवत मंच पर सहसम्मान आमंत्रित किया. डॉ. झवर ने बकायदा अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी स्वीकार की. इस अवसर पर उन्हें वर्तमान अध्यक्ष डॉ. आगीवाल ने शपथ दिलवायी. उसके पश्चात नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. झवर ने कार्यकारिणी की घोषणा कर पद व गोपनियता की शपथ दिलवायी.
कार्यकारिणी सदस्यों व पदाधिकारियों में पूर्व अध्यक्ष डॉ. सचिन आगीवाल, डॉ. अतुल जैन, उपाध्यक्ष गौरव झवर, अमोल ठाकरे, प्रशांत मोंढे, अभिषेक डागा, सचिन अवघड, सचिव एड. अर्पणा ठाकरे, कोषाध्यक्षा कल्याणी मुंदलियार, सहकोषाध्यक्षा कुलसुम अली कौसर अमीन, अश्विनी बुरघाटे, अश्विन आंडे, चिंतन प्रसाद, रवि बंग, नवनीत जाजू, विक्रम राठी, प्रो. अभिजीत कालबांडे, संदेश सामरा, रणजीत पावडे, डॉ. किरण पांडे, राहुल चांडक, पी.आर.ओ. शशिकांत डांगे, देवेंद्र नानोटकर शुभम करेसिया, महिला संचालक संगीता राव, समन्वयक मंगला पिंपलगांवकर, आशा धवने, युथ विंग के अध्यक्ष मिलिंद गुलवाडे, बुलेटिन एडिटर डॉ. अंकु गुप्ता, एड. पूनम झवर, डॉ. माधुरी नवले, फेलोशील कमेटी सदस्य डॉ. स्नेहल राठी, श्रुती राठी, प्रिया नानोटकर का समावेश रहा.
जेसीआई अमरावती गोल्डन नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. कुशल झवर ने परपंरा के अनुसार जेसीआई अमरावती गोल्डन की प्रिसेंस अध्यक्षा के नाम पर वैशाली जाधव की घोषणा कर उनका परिचय करवाया. नवनियुक्त अध्यक्षा वैशाली जाधव ने कार्यकारिणी की घोषणा की तथा पूर्व अचल अध्यक्षा निर्मल मुणोत ने सभी को शपथ दिलवायी. जिसमें डॉ. शिल्पा धवले, डॉ. स्वाती टोंगले, वैशाली सावले, तानिया हबलानी, कादंबरी जमदाले, दिपाली बाभुलकर, आरती देशमुख, ज्योत्सना मेहकरे, रसिका राजनेकर, साहिल जाधव, तृप्ती सिंगनवाडे, अनुराधा नेरकर, सपना विधले, डॉ. भावना उताने, अर्चना कांडलकर, वैशाली ढाकुलकर, निकिता उघडे, डॉ. रुपाली कावरे, सुचिता बर्वे, आयुषी पवार, वरिजा झंझाल, भावना राउत, डॉ. वीणा भगत का समावेश था.
पदग्रहण समारोह के दौरान उपस्थित मान्यवरों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए साल 2023 के नवर्निवाचित अध्यक्ष के नाम की भी घोषणा की. इस अवसर पर कादंबरी जमदाले व्दारा नृत्य की प्रस्तुती की गई. समारोह का संचालन अश्विनी भुरघाटे व अभिजीत कालबांडे ने किया तथा आभार सचिव अर्पणा ठाकरे ने माना. इस समय सुरेश जैन, अशोक सोनी, एड. महेंद्र चांडक, आशीष दुधे, डॉ. राजेश बुंदलेकर, डॉ. नवीन हंतोडकर, जीतेश जाखोटिया, रणजीत वानखडे, शिवराज टेकाडे, आशीष मुंधडा, पलक राठी, संतोष मालानी, संस्थापक अध्यक्ष डॉ. पुरुषोत्तम झवर, सतीश राठी, अशोक जाजू, प्रमोद करवा, सुनील जयस्वाल, ज्ञानेश्वर टाले, राजू डांगे, निलेश देशमुख, सांरग राउत, नितिन बोबडे, मेघा बोबडे, डॉ. ऋषिकेश नागलकर, डॉ. रशमी नागलकर सहित सदस्य उपस्थित थे.