अमरावती

वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करेंगे क्या?

अमरावती/ दि. 4- वर्ष 2022 में शहर यातायात पुलिस विभाग ने वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने वाले 2750 लोगों पर जुर्माना ठोका है. पिछले वर्ष शहर यातायात पुलिस ने करीब 1 लाख 10 हजार 990 वाहन धारकों से 1 करोड 77 लाख 46 हजार 950 रुपए का जुर्माना वसूल किया है. इसमें सबसे ज्यादा 14,596 वाहन मुख्य रास्ते पर खडे करने के कारण जुर्माना ठोका गया. बगैर नंबर प्लेट और फैंसी नंबर प्लेट रहने वाले 2,918 वाहनधारकों को ई-चालान पकडाया गया. वाहन चलाते समय ड्राईविंग लाइसेंस, आरसी बुक, वाहनों का बिना, पीयुसी प्रमाण पत्र, वाहन फिटनेस प्रमाण पत्र साथ में रखना जरुरी है.

इस तरह ठोका जुर्माना
अपराध पुराना जुर्माना नया जुर्माना
अवैध पंजीयन 1000 2000
अपात्र चालक 500 10,000
मोबाइल पर बात (बाइक) 200 1000
मोबाइल पर बात (कार) 200 4000
वन वे प्रवेश बंदी 200 500
फैंसी नंबर प्लेट 1000 1000
ट्रिपल सिट 200 1000
नो हॉर्न, कर्कश हॉर्न 200 1000
नो पार्किंग 200 न्याय प्रविष्ट

यातायात पुलिस ने वसूला जुर्माना
प्रकार केसेस
ट्रिपल सिट 8,932
मोबाइल 2,750
तेज वाहन 10,249
शराब पीकर 126
बगैर हेल्मेट 210
कुल केसेस 1,10,990

सुधारित कानून पर अमल
सुधारित मोटरवाहन कानून पर अमल किया जा रहा है. उसमें जुर्माने की रकम में भारी वृध्दि की गई है. जिसके कारण सभी वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करे.
– नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस आयुक्त, अमरावती

यातायात नियमों को लेकर विद्यार्थियों में जनजागृति
अचलपुर-परतवाडा जुडवा नगरी के नागरिक समेत स्कूल व महाविद्यालय के विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए पुलिस विभाग व्दारा विभिन्न स्कूल, महाविद्यालय और चौक चौराहों पर जनजागृति अभियान शुरु किया गया है. वहां पुलिस कर्मियों व्दारा लोगों से संवाद साधकर यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी जा रही है. खासतौर पर अभियान के तहत पिछले दो दिनों में ट्रिपलसीट वाहन चलाने वाले 9, राँगसाईड वाहन चलाने वाले 3, फैंसी नंबर प्लेट के 2, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करने वाले 3, नो पार्किंग के 6, अन्य 42 वाहन और नाबालिग लडके, लडकियों व्दारा चलाए गए 153 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई. यातायात पुलिस विभाग व्दारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. स्कूल व महाविद्यालय के विद्यार्थियों, पालकों और जनता को यातायात निमयमों की जानकारी देने के लिए यह अभियान चलाया गया है, ऐसी जानकारी परतवाडा के थानेदार संदीप चव्हाण ने दी.

Related Articles

Back to top button