
चांदूर बाजार/दि.24– तहसील के शिरजगांव बंड में हुए सेवा सहकारी सोसाइटी के चुनाव में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख के नेतृत्व वाले सहकार पॅनल को गांववासियों ने बहुमत से चुनकर लाया है. विशेष यह है कि अब तक सेवा सोसाइटी पर पूर्व मंत्री वसुधाताई देशमुख के नेतृत्व वाले समता पॅनल को पराजित किया.
शिरजगांव बंड के सेवा सहकारी सोसाइटी चुनाव में सहकार पॅनेल ने समता पॅनेल के विरोध में चुनाव लड़कर 13 में से 11 जगह पर उम्मीदवार खड़े किए थे. जिस पर वे सभी उम्मीदवार चुनकर आये.
विजयी उम्मीदवारों में सहकार पॅनल के अनुप देशमुख, विनोद तडस, तुलशीदास चोपडे, सुरेश भेले, सुधीर साखरे, सरोजनी लेंडे, रजनी सोनार, उषा तट्टे, नितीन कोठेकर, सुनील वाकोडे, परितोष मानापुरे आदि का समावेश है. पॅनल के सभी विजयी उम्मीदवारों का व गांववासियों का जि.प. के पूर्व अध्यक्ष बबलू देशमुख ने गौरव किया.