* भाजपा महिला आघाड़ी का आंदोलन
धामणगांव रेल्वे/दि.18– महाराष्ट्र शासन के सुपर मॉल व किराना दूकान में वाईन बिक्री के निर्णय को महिलाओं द्वारा विरोध जताया जा रहा है. धामणगांव शहर में भारतीय जनता पार्टी की महिला आघाड़ी अध्यक्षा नलिनी मेश्राम व उषा तिनखेडे के नेतृत्व में सरकार का निषेध के रुप में महिला आयोग अध्यक्ष रुपाली चाकणकर के नाम से सैकड़ों निषेध पत्र अमर शहीद भगतसिंग चौक स्थित पोस्ट ऑफीस की पत्रपेटी में डाले गए.
किराना दूकान में वाईन बिक्री के विरोध में राज्य की भारतीय जनता पार्टी की महिला पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने कमर कसी है व महिला आयोग की अध्यक्षा रुपाली चाकणकर को पत्र भेजा. चाकणकर ने भी इस बात का पूरी तरह से विरोध करने की मांग भाजपा महिला पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से की है. सुषमा स्वराज की जयंती निमित्त सोमवार को अमर शहीद भगतसिंग चौक में भाजपा महिला आघाड़ी की अनेक महिलाएं एकसाथ आयी. इन महिलाओं ने किराना दूकान से होने वाली वाईन बिक्री का विरोध करते हुए इस निर्णय के विरोध में राज्य की महाआघाड़ी सरकार का निषेध किया व निर्णय के विरोध में प्रदर्शन भी किया. इस समय भाजपा महिला आघाड़ी की वनिता राऊत, दिपाली मानकर, सीमा देवतले, शालिनी भोंगे, अर्चना पोल सहित अनेक महिलाएं उपस्थित थी.