अमरावती

वाईन बार, परमिट रुम, शराब दूकानों पर कड़ी कार्रवाई करें

भीम आर्मी की मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२७ – मनपा क्षेत्र व ग्रामीण इलाकों में चल रहे वाईन बार, परमिट रुम व शराब की दूकानों का समय निर्धारित किया गया है. बावजूद इसके निर्धारित समय से भी ज्यादा समय तक दूकानें चल रही है. ऐसे में इन दूकानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर भीम आर्मी की ओर से जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया कि प्रशासन की ओर से सभी देशी-विदेशी शराब दूकानों को सोमवार से शुक्रवार सुबह 7 से दोपहर 4 बजे तक व शनिवार-रविवार को सुबह 7 से दोपहर 4 बजे तक केवल घर पहुंच सेवा देने का समय दिया गया है.इसके अलावा होटल, रेस्टोरेंट, बार सोमवार से शुक्रवार नियमित रुप से सुबह 7 से दोपहर 4 बजे तक 50 फीसदी बैठक क्षमता सहित व सोमवार से शुक्रवार दोपहर 4 से रात 8 बजे तक घर पहुंच सेवा, शनिवार-रविवार को सुबह 7 से रात 8 बजे तक केवल घरपहुंच सेवा देने की अनुमति दी गई है. बावजूद इसके निर्धारित समय से भी ज्यादा समय तक वाईन बार, परमिट रुम, शराब दूकानें चलाई जा रही है. यहां पर नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. इसलिए संबंधित वाईन बार, परमिट रुम, शराब दूकान चालक-मालिक पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है.
निवेदन सौंपते समय भीम आर्मी के रितेश तेलमोरे, प्रफुल्ल डोंगरे, मनीष साठे, प्रदीप उसरे, दिलीप नगराडे, ऋषिकेश कावरे, पंकज देशमुख, प्रशांत हिंगाने, सारंग यावलीकर, प्रमोद चोरपगार, पियुष जऊलकर, दीप शिले, चेतन खंडारे, अनुप कडू, सुशांत पापडकर, राहुल कोचले आदि उपस्थित थे.

Back to top button