अमरावती

संतरे से तैयार हो सकती है वाईन

पूर्व सांसद अनंत गुढे ने कहा

अमरावती/ दि.31– महाराष्ट्र सरकार व्दारा बडी किराना दूकानों व मॉल में राज्य में तैयार होने वाली वाईन की बिक्री को अनुमति दी है. जिसको लेकर विवाद किया जा रहा है. वाईन, वाईन शॉप व बार रेस्तारेंट में बेची जानी वाली देशी-विदेश शराब नहीं रहने की बात पूर्व सांसद व शिवसेना नेता अनंत गुढे ने स्पष्ट की है. उन्होंने विवाद मचाने वालों को भक्त की संज्ञा देते हुए कहा कि फलोें से बनी और कम मात्रा में अल्कोहन रहने वाला सादा पेय है. जिसका कई परिवारों व्दारा मेडिसीन लिक्विड के रुप में उपयोग किया जाता है.
विदर्भ के संतरे से भी इस तरह की वाईन तैयार हो रही है. विदर्भ के किसानों के संतरे की वाईन हिमाचल प्रदेश में तैयार होती है. इसको लेकर शोर मचाने वाले अंधभक्तों को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहाण व्दारा घोषित शराब नीति का निषेध करने की भी सलाह पूर्व सांसद गुढे ने दी. मध्यप्रदेश सरकार व्दारा घर-घर में शराब का भंडारण और बिक्री की अनुमति दी गई है. छोटे किराना दूकानदारों को भी शराब बेचने का लायसंस देने का फैसला किया है. राज्य में हंगामा करने वाले नेताओं को क्या यह नहीं दिखाई दे रहा है ऐसा भी सवाल पूर्व सांसद गुढे ने उपस्थित किया.

Related Articles

Back to top button