![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-1-copy-80-780x470.jpg?x10455)
अमरावती /दि. 11– श्रीकृष्ण भक्त मंडल द्वारा 4 फरवरी को एमपीएससी स्पर्धा का आयोजन किया गया था. इस स्पर्धा में अनेक स्पर्धको सहभाग लिया था. स्पर्धा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय व प्रेात्सहन पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की घई थी. 9 फरवरी को श्रीकृष्ण मंडस के सभागृह में नवनिर्माण राष्ट्रीय अकादमी के प्रा. गजानन कोरे के द्वारा पुरस्कारो की घोषणा की गई. जिसमें प्रथम पुरस्कार वर्षा फुसे, द्वितीय पुरस्कार कुमारी निंभोरकर, तृतीय पुरस्कार विठ्ठल कडू को दिया गया. विजेताओं का पुष्पगुच्छ, स्मृतिचिन्ह व प्रोत्साहन पर पुरस्कार प्रदान कर सत्कार किया गया. इस समय प्रा. गजानन कोरे, लायन्स क्लब के सुदर्शन हांडे, सतीश ढेपे आदि उपस्थित थे.