अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

हार, जीत चलती है, भाजपा कार्यकर्ताओं ने काफी मेहनत की

प्रवीण पोटे का अमरावती के नतीजे पर कहना

अमरावती/दि. 4 – अमरावती लोकसभा क्षेत्र में महायुति की उम्मीदवार नवनीत राणा की पराजय के बारे में पूछने पर शहर अध्यक्ष और विधायक प्रवीण पोटे पाटिल ने कहा कि, चुनाव में जीत-हार चलती है. इतना जरुर कहुंगा कि, कार्यकर्ताओं ने भरपूर मेहनत की. दिन-रात एक किया. महाराष्ट्र के नतीजो पर नजर डाले तो लगता है कि, सरकार विरोधी लहर काम कर गई. पोटे ने खिलाडीवाले अंदाज में कहा कि, जीत-हार चुनावी लोकतंत्र का हिस्सा है. हम इस पराजय पर चिंतन-मनन करेंगे. कहां कमी रह गई, इस पर भी विचार होगा. पोटे ने बारंबार कहा कि, भाजपा, शिवसेना और राकांपा तथा सहयोगी दलो के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों ने भरपूर मेहनत की. जिसके बल पर पार्टी प्रत्याशी को लाखो वोट प्राप्त हुए. उन्होंने कहा कि, जीत का 10-15 हजार का फासला विशेष नहीं है. हमारे राज्य के बडे नेता सुधीर मुनगंटीवार चंद्रपुर में दो लाख वोट से पराजय के कगार पर है. जनता ने फैसला दिया है. उसे स्वीकार करना ही होता है. इस पराजय को कबूल कर आगे के चुनाव के लिए जमकर मेहनत करेंगे. आगे अच्छे परिणाम पार्टी के फेवर में आएंगे, ऐसी आशा कर सकते है.

Related Articles

Back to top button