अमरावतीमहाराष्ट्र

शीत-2023 वैकल्पिक परीक्षा 29 से

अमरावती/दि.18 -संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ अतंर्गत क्रीडा, सांस्कृतिक, आविष्कार, आव्हान, उत्कर्ष आदि विविध स्पर्धा में सहभागी व विद्यापीठ के संबंधित अधिकारियों ने प्रमाणित किए विद्यार्थियों की विद्यापीठीय वैकल्पिक परीक्षा आगामी 29 जनवरी को ली जाएगी. परीक्षा विभाग ने सूचित किए अनुसार अमरावती जिले के विद्यार्थियों की परीक्षा शिवाजी विज्ञान महाविद्यालय, अमरावती (118) इस परीक्षा केंद्र पर तथा अकोला जिले के विद्यार्थियों की परीक्षा शिवाजी कला, वाणिज्य व विज्ञान महाविद्यालय, अकोला (205), बुलडाणा जिले के छात्रों की परीक्षा जिजामाता महाविद्यालय, बुलडाणा (302), यवतमाल जिले के छात्रों के लिए अमोलकचंद महाविद्यालय, यवतमाल (401), वाशिम जिले के विद्यार्थियों के लिए आर.ए. महाविद्यालय, वाशिम (701) यह परीक्षा केंद्र निश्चित किया है. तथा अभियांत्रिकी अभ्यासक्रम के छात्रों की शीत-2023 परीक्षा प्रवेशपत्र पर दर्ज किए परीक्षा केंद्रों पर ली जाएगी.

परीक्षा का टाइम टेबल व परीक्षा केंद्रनिहाय रोललिस्ट विद्यापीठ की वेबसाइट https://www.sgbau.ac.in पर उपलब्ध कराई गई है. दिक्कत आने पर परीक्षा व मूल्यमापन मंडल की संचालक मोनाली तोटे पाटील से 9763833969 इस नंबर पर संपर्क करने का आह्वान विद्यापीठ की ओर से किया गया है.

Related Articles

Back to top button