अमरावतीमहाराष्ट्र

शीतकालीन बीएसडब्ल्यू, बीए सेमी और एम टेक की परीक्षा की तिथि घोषित

विद्यार्थियों को ध्यान देने का विद्यापीठ का आवाहन

अमरावती /दि.4– संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ की शीतसत्र-2024 बीएसडब्ल्यू सेमी-4, बीए सेमी-1, मराठी भाषा, एम टेक (कॉस टेक) सेमी-3 अभ्यासक्रम की पुनर्परीक्षा की तिथि विद्यार्थी प्राधिकरण द्वारा लिये गये निर्णय के मुताबिक विद्यापीठ के परीक्षा विभाग की तरफ से घोषित की गई है.
बीएसडब्ल्यू सेमी-4 (सीबीसीएस) सोशल वेलफेयर एण्ड डेवलपमेंट एडमिस्ट्रेशन विषय की पुनर्परीक्षा श्री शिवाजी कला वाणिज्य व विज्ञान महाविद्यालय अकोला (205), बाबाजी दाते कला व वाणिज्य महाविद्यालय (402) यवतमाल, लोकनायक बापुजी अणे महिला महाविद्यालय यवतमाल (412) परीक्षा केंद्र पर ली जाने वाली है. बीए सेमी-1 (एनईपी) मराठी भाषा विषय की पुनर्परीक्षा गुलामनबी आजाद कला, वाणिज्य व विज्ञान महाविद्यालय बार्शी टाकली (215), श्रीमती कोकिलाबाई गावंडे, महिला महाविद्यालय दर्यापुर (140), जेडी पाटिल सांगलुदकर महाविद्यालय दर्यापुर (107), श्री शिवाजी विज्ञान व कला महाविद्यालय चिखली, जि. बुलढाणा (308), एसपीएम सायंस गिलानी ऑटर्स व कॉमर्स महाविद्यालय घाटंजी (408), परीक्षा केंद्रों पर तथा एम टेक (कॉस टेक) सेमी-3 (एनईपी) एडवॉन्स कॉस्मेटीक टेक्नालॉजी-3 विषय की पुनर्परीक्षा विद्यार्थियों को इसके पूर्व ही दिये गये परीक्षा केंद्रों पर ली जाने वाली है. इन तीनों विषय की पुनर्परीक्षा सोमवार 10 मार्च 2025 को दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक ली जाने वाली है. परीक्षा के समय विद्यार्थियों को उन्हें दिये गये प्रवेशपत्र साथ लाने की सूचना परीक्षा व मूल्यमापन विभाग की तरफ से दी गई है. इस बाबत सभी संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य, केंद्राधिकारी, महाविद्यालय, परीक्षा केंद्रों को सूचित किया गया है. महाविद्यालयों को इसकी जानकारी विद्यार्थियों को देने तथा विद्यार्थियों को भी इसकी जानकारी रखने का आवाहन परीक्षा व मूल्यमापन मंडल के संचालक डॉ. नितिन कोली ने किया है. अधिक जानकारी के लिए 9850042357 पर संपर्क करने कहा गया है.

Back to top button