अमरावती

शीतकालीन परीक्षा की तारीख बढ़ी

ऑनलाइन प्रस्तुत करना पड़ेगा, अब तक पौने दो लाख आवेदन

अमरावती/दि.13– संत गाड़गेबाबा अमरावती विद्यापीठ ने शीतकालीन 2021 परीक्षा का आवेदन पत्र प्रस्तुत करने के लिए अवधि बढ़ाई है. इस कारण विद्यार्थियों को दिलासा मिलने के साथ ही परीक्षा आवेदन 14 से 16 दिसंबर तक ऑनलाईन प्रस्तुत करने पड़ेंगे. इससे पहले 10 दिसंबर तक अवधि थी.
विद्यापीठ द्वारा शीतकालीन परीक्षा आवेदन प्रस्तुत करने की तारीख की अवधि बढ़ाये जाने का निर्णय 10 दिसंबर को लिया गया. जिसके अनुसार परीक्षा विभाग ने प्राचार्य, विभाग प्रमुख, मानद संचालक एवं विद्यापीठ के पदवी, पदव्युत्तर शैक्षणिक विभाग को भी सूचित किया गया है. इसमें शीतकालीन परीक्षा का आवेदन पत्र ऑनलाईन प्रस्तुत करने के लिए नियमित प्रवेशित (विषय सत्र के) व पूर्व विद्यार्थी परीक्षा का आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकेंगे. इससे पूर्व विद्यार्थियों को युझर, आयडी, पासवर्ड तैयार करने हेतु गॅप रजिस्ट्रेशन पॅनल यह 14 से 16 दिसंबर इस कालावधि में शुरु रहेगा. इस दरमियान परीक्षा का आवेदन ऑनलाईन प्रस्तुत करना होगा. अब तक पौने दो लाख परीक्षा आवेदन प्राप्त हुए हैं. 14 से 16 दिसंबर दरमियान ऑनलाईन आवेदन करने का आवाहन विद्यापीठ के परीक्षा विभाग द्वारा किया गया है.

Back to top button