अमरावतीमहाराष्ट्र

1 मार्च से विद्यापीठ की शितकालिन परीक्षा

अमरावती /दि. 15– संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ से संलग्न पांचों जिलो के महाविद्यालयों के क्रीडा, सांस्कृतिक, आविष्कार, आव्हान व उत्कर्ष आदि स्पर्धाओं में हिस्सा ले चुके तथा विद्यापीठ से संबंधित अधिकारियों द्वारा प्रमाणित किए विद्यार्थियों की विद्यापीठीय पर्यायी परीक्षा का टाईम टेबल घोषित कर दिया गया है. इसके मुताबिक 1 मार्च से इन विद्यार्थियों की शितकालिन लिखित परीक्षा ली जाएगी.
इस संदर्भ में विद्यापीठ द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक विद्याभारती महाविद्यालय (अमरावती), श्री शिवाजी कला, वाणिज्य व विज्ञान महाविद्यालय (अकोला), जीएस महाविद्यालय (खामगांव), अमोलकचंद महाविद्यालय (यवतमाल), आरए महाविद्यालय (वाशिम) सहित अभियांत्रिकी पाठ्यक्रमों हेतु विद्यार्थियों की शितकालिन 2024 परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र पर दर्ज किए गए परीक्षा केंद्र रहेंगे. विद्यार्थियों को शितकालिन 2024 परीक्षा हेतु दिए गए प्रवेश पत्र एवं प्रवेश क्रमांक पर्यायी परीक्षा के लिए कायम रहेंगे. टाईम टेबल एवं परीक्षा केंद्रनिहाय रोल लिस्ट विद्यापीठ की वेबसाईट पर उपलब्ध रहने की जानकारी परीक्षा व मूल्यमापन विभाग द्वारा दी गई है.

Back to top button