-
परंपरा को बरकरार रखने कहा
अमरावती/दि.23 – विदर्भ के मसलों को हल करने के लिए नियमानुसार और परंपरानुसार राज्य विधानमंडल का शीतसत्र नागपुर में ही होना आवश्यक है. गत वर्ष कोविड संक्रमण के खतरे को देखते हुए यह शीतसत्र नागपुर की बजाय मुंबई में आयोजीत किया गया था. वहीं इस बार मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य की वजह को आगे करते हुए शीतसत्र को मुंबई में आयोजीत करने की बात कही जा रही है, यह पूरी तरह से गलत है और बेहद जरूरी है कि, यह अधिवेशन नागपुर में ही लिया जाये. इस आशय की मांग विधायक रवि राणा द्वारा उठायी गई है.
इस संदर्भ में विधायक रवि राणा ने कहा है कि, विदर्भ के अनेकों प्रश्न अब भी हल नहीं हुए है और किसानों व खेत मजदूरों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड रहा है. वहीं विगत दो वर्ष के दौरान तबियत ठीक रहते समय भी सीएम उध्दव ठाकरे ने कभी भी विदर्भ का दौरा नहीं किया. चूंकि अब उनकी तबियत ठीक नहीं है. अत: उन्हें चाहिए कि वे आराम करे और अपने किसी विश्वासपात्र व्यक्ति के पास मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपे, किंतु राज्य विधान मंडल का शीतकालीन सत्र नागपुर में ही होना चाहिए तथा इसे मुंबई ले जाकर परंपरा को खंडित करने का प्रयास मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे द्वारा नहीं किया जाना चाहिए. ऐसा भी विधायक रवि राणा का कहना रहा.