अमरावतीमुख्य समाचार

कल सुबह 10 बजे तक होगी आशुरे की नमाज

बाद में इज्तेमाई दुआ पढी जायेगी

अमरावती/दि.8– मोहर्रमुल हराम इस्लामी वर्ष का पहला महिना है. इस माह में हजरत इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत को याद किया जाता है. इसके तहत इस वर्ष कल मंगलवार 9 अगस्त को यौमे आशुरा मनाया जाएगा. इस बीच लोग सुबह से ही नवाफिली नमाज अदा करते है, जिसके लिए मस्जिद मिस्कीन शाह में सुबह से ही नमाज शुरू रहेगी व सुबह 10 बजे के बाद इज्तेेमाई दुआओं से आशुरा होगी. जिसमें हाफीज अलहाज सईद अखतर मुरादाबादी नईमी सहाब तकरीर फरमायेंगे व बाद तकरीर के दुआ करेंगे.
बता दें कि, विगत 1 अगस्त से आगामी 10 तक मस्जिद मिस्कीन शाह में दस रोजा तकरीरी प्रोग्राम रोजाना बाद नमाजे ईशा से रात 10 बजे तक रखा गया व पूरे दस रोज मस्जिद में लंगर पेश किया, जिसमें शरबत, तारी पुलाव व लंगर खाने का इंतजाम रखा गया, जिसमें नौजवान ए मस्जिद इंतेजामिया कमेटी, सिरातुन्नबी कमेटी सहित हाथीपुरा, नागपुरी गेट व सौदागरपुरा के नौजवानों ने हिस्सा लिया तथा आयोजन को कामयाब बनाया. इसके लिए हाथीपुरा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष सैय्यद आरिफ हुसैन, सैय्यद आसिफ हुसैन, रफीकउद्दीन बाबू, अयुब बाबू, नईम भाई, रशीद बारी, काजी तनवीर व नियाज सरकार ने महत प्रयास किये.

Related Articles

Back to top button