अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

फडणवीस के सीएम बनने से अमरावती तरक्की की डगर पर सरपट

सांसद और विधायकों सहित बीजेपी अपार खुश

* प्रत्येक ने कहा – देवेंद्र डिजर्व करते हैं
अमरावती/दि.4 – जिले के सांसद और विधायकों ने देवेंद्र फडणवीस के पुन: मुख्यमंत्री निर्वाचित होने पर अपार प्रसन्नता व्यक्त की है. सांसद अनिल बोंडे, भूतपूर्व सांसद नवनीत राणा, नवनिर्वाचित विधायक राजेश वानखडे, प्रवीण तायडे और बीजेपी पदाधिकारियों ने अपनी खुशी अमरावती मंडल के साथ शेयर करते हुए दावा किया कि, डबल इंजिन सरकार से अमरावती और समूचे विदर्भ की प्रगती होगी. अंबानगरी को फडणवीस का ननिहाल बताते हुए नेताओं ने कहा कि, तरक्की की डगर पर अब अमरावती जिला सरपट दौडेगा. यह भी कहा गया कि, देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री के रुप में 5 वर्षों तक जो शानदार काम किया है, उससे वे पुन: इस पद के सच्चे अधिकारी भी थे. उसी प्रकार उन्होंने लगातार जनता के हित में संघर्ष किया और विधानसभा चुनाव में भी अथक परिश्रम कर पार्टी को अभूतपूर्व सफलता दिलाई.

* सीएम पद उनका अधिकार
अमरावती जिले की अभूतपूर्व सांसद रही बीजेपी नेता नवनीत राणा ने फडणवीस के सीएम चुने जाने पर अपार खुशी व्यक्त की और कहा कि, मैंने चुनाव से पहले ही कह दिया था कि, अगले सीएम फडणवीस बनने वाले हैं. इससे विदर्भ की कायापलट होने वाली है. श्रीमती राणा ने कहा कि, पिछली बार भी वे ही सीएम बनने चाहिए थे, मगर कुछ लोगों ने धोखा दे दिया. जिसके बावजूद फडणवीस साहब ने जनहित में संघर्ष जारी रखा और बडा परिश्रम किया. उपमुख्यमंत्री बनने के बाद भी समाज के सभी वर्गों, किसानों, युवाओं, महिलाओं के हित में जबर्दस्त निर्णय किये और उन निर्णयों को लागू भी उतने ही प्रभावी अंदाज में किया. फडणवीस की बदौलत भाजपा और महायुति अभूतपूर्व चुनावी सफलता प्राप्त कर सकी. इसलिए फडणवीस मुख्यमंत्री पद डिजर्व करते हैं. पूर्व सांसद राणा ने कहा कि, 2014 में जिस प्रकार फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने पश्चात अमरावती और विदर्भ पर फोकस रहा, ऐसा ही आने वाले 5 वर्षों में होने की आशा हम सभी कर रहे हैं. नवनीत राणा ने कहा कि, फडणवीस ने विदर्भ को समृद्धि महामार्ग, नागपुर में एम्स, अमरावती में मराठी विद्यापीठ, बेलोरा विमानतल और वहां पायलट प्रशिक्षण ट्रेनिंग केंद्र और हनुमान अखाडे को खेल विश्वविद्यालय दिया. ऐसे ही प्रकल्प जारी रहेंगे. अगले कुछ वर्षों में विदर्भ तरक्की की डगर पर आगे बढेगा. नवनीत राणा ने कहा कि, आज के अपने संबोधन में भी फडणवीस ने साबित किया कि, वे सच्चे नेता है, जो सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास रखते हैं. अपने नेता के रुप में कर्तव्य का उन्होंने इमानदारी से निर्वहन किया है. भाजपा के सभी नेताओं को जोडे रखने के साथ सहयोगी दल के नेताओं को भी जोडे रखने की किमया फडणवीस ही कर सकते हैं.

* लोगों की मन की इच्छा पूर्ण हुई
तिवसा के नवनिर्वाचित विधायक राजेश वानखडे ने देवेंद्र फडणवीस के पुन: सीएम बनने पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि, महाराष्ट्र के लोगों की मन की इच्छा आज पूर्ण हुई है. फडणवीस को मुख्यमंत्री के रुप में महाराष्ट्र का जन-जन देखना चाहता था. उनके नेतृत्व में महायुति को चुनाव में लोगों ने भर-भरकर वोट दिये. निश्चित ही सभी आज आनंदित हैं. सभी समाज के लोगों ने खुशी व्यक्त की है. भाजपा और महायुति अपार प्रसन्नता व्यक्त कर रही है. किसानों, युवाओं, महिलाओं के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू कर फडणवीस ने सभी का विश्वास जीता है. वानखडे और जिले के उनके साथी विधायक आज की विधायक दल की बैठक में सहभागी थे. उन्होंने बताया कि, लाडका भाउ देवाभाउ के जयघोष से विधान मंडल गूंज उठा था. इस प्रकार का उत्साह वहां प्रत्येक भाजपा विधायक में नजर आया. नेताओं ने फडणवीस के नाम का प्रस्ताव होते ही जोरदार तालिया बजाकर अपनी सीट से खडे होकर जयघोष शुरु कर दिया. वानखडे ने कहा कि, सभी को आशा है कि, अमरावती को पहले के समान विकास में झुकता माप मिलेगा.

* सीएम के रुप में सर्वाधिक दौरे
अचलपुर के नवनिर्वाचित विधायक प्रवीण तायडे आज विधानमंडल की सीढियां चढे. माथे पर केसरिया पगडी धारण किये तायडे ने फडणवीस के मुख्यमंत्री चुने जाने पर बेहद खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि, अमरावती के सभी प्रोजेक्ट अब तेजी से पूर्ण होंगे. विकास की भागीरथी सही मायनों में बहेगी. तायडे ने कहा कि, मुख्यमंत्री के रुप में पिछली बार भी देवेंद्र फडणवीस ने अमरावती जिले के सर्वाधिक दौरे किये थे. आखिर अंबानगरी उनके मामा का गांव है. अपने ननीहाल से फडणवीस स्नेह रखते हैं. अमरावती के सभी प्रोजेक्ट को फडणवीस तेजी से मंजूरी देते आये हैं. शीघ्र ही वे अमरावती आएंगे. उस समय कई प्रोजेक्ट का लोकार्पण मुख्यमंत्री फडणवीस के हस्ते होगा.

* समृद्धि की राह पर महाराष्ट्र
सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने पर समस्त महाराष्ट्र के लोगों के समान अपार आनंद व्यक्त किया और कहा कि, अमरावती के लिए फडणवीस का सीएम बनना बडा लाभदायक रहने वाला है. अमरावती में सिंचाई, रोजगार प्रकल्प, नई शिक्षा, परियोजनाएं लागू होगी. साकार होगी. सिंचाई का अनुशेष दूर करने का अधिकाधिक प्रयत्न फडणवीस करेंगे ही. डॉ. अनिल बोंडे ने कहा कि, मेलघाट के पर्यटन को बढावा देने के साथ रोजगार पर निश्चित ही बल रहेगा. पीएम मित्र टेक्स्टाइल पार्क सहित संतरा प्रकल्प साकार करेंगे, जिससे संतरा उत्पादक किसानों को निश्चित ही लाभ होगा. उन्होंने कहा कि, समूचे महाराष्ट्र को फडणवीस से अपार अपेक्षाएं और आशाएं हैं. लोगों की निगाहे फडणवीस पर केंद्रीत है. ऐसे में वे सीएम फडणवीस को बधाई के साथ-साथ शुभकामनाएं भी देना चाहते हैं. फडणवीस मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने की अटकलों पर डॉ. बोंडे ने कहा कि, अभी तो वे राज्यसभा के सदस्य है. पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, उसे पूर्ण करने का प्रयत्न होगा.

* अथक प्रयासों से साकार
प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य जयंत डेहनकर ने भाजपा विधानमंडल दल के नेता चुने जाने पर देवेंद्र फडणवीस को बधाई देते हुए कहा कि, भाजपा के कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत से यह सपना साकार हुआ है. महायुति का सफल नेतृत्व करते हुए फडणवीस ने विधानसभा चुनाव दौरान अपार परिश्रम किया. गांव-गांव में सभाएं ली. जनता का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है. इसलिए वे जनता का भी आभार व्यक्त करते हैं. फडणवीस के मुख्यमंत्री कार्यकाल में अमरावती विकास के नये सोपान रचने का विश्वास जयंत डेहनकर ने व्यक्त किया.

* फडणवीस बोईंग लाएंगे अमरावती
भाजपा शहर जिलाध्यक्ष और फडणवीस सरकार में पहले भी मंत्री रह चुके प्रवीण पोटे पाटिल ने कहा कि, महाराष्ट्र विकास की राह पर तेजी से आगे बढेगा. फडणवीस के 2014-19 के कार्यकाल में महाराष्ट्र ने प्रत्येक क्षेत्र में प्रगती की. फिर वह खेती किसानी हो, या उद्योग धंधे. व्यापार, रोजगार बढाने वाले निर्णय फडणवीस सरकार ने लिये थे. जिससे राज्य में समृद्धि आयी थी. वैसा ही अब पुन: होने जा रहा है. निश्चित ही उनके विजन वाले नेतृत्व में राज्य प्रगतीपथ पर आगे बढेगा. प्रगती की गति भी तेज होगी. अमरावती का फडणवीस के दौर में फायदा ही फायदा है. प्रवीण पोटे ने कहा कि, बेलोरा विमानतल की हवाई पट्टी 1800 मीटर की बनाने में उन्होंने ही सबसे पहले 127 करोड रुपए मंजूर करवाकर लाये थे. अब यह रनवे 2400 मीटर तक बढाने के लिए फडणवीस के मुख्यमंत्रित्व काल में प्रयत्न होंगे. पोटे ने विश्वास व्यक्त किया कि, बेलोरा विमानतल की हवाई पट्टी 2400 मीटर की होकर फडणवीस के कार्यकाल में यहां बडे बोईंग विमान उतरेंगे और उडान भरेंगे. प्रवीण पोटे ने कहा कि, तुलना में अमरावती जिला भी तरक्की की डगर पर उडान भरेगा.


* लाडली बहनों का लाडला देवाभाउ
भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष गंगा खारकर ने देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री चुने जाने पर अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि, चुनाव ने साबित कर दिया कि, देवाभाउ महाराष्ट्र की लाडली बहनों का लाडला भाउ है. उसी प्रकार अमरावती के लिए फडणवीस का सीएम बनना अत्यंत भाग्यकारक है. अमरावती में अनेक विकास प्रकल्प फडणवीस की बदौलत पूर्ण हुए है. वे अमरावती के पालकमंत्री रह चुके हैं. उन्होंने ही अमरावती को शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय न केवल दिया, बल्कि रिकॉर्ड समय में उसे शुरु कर दिखला दिया. विरोधी अडंगे लगाते रहे गये. गंगा खारकर ने कहा कि, बीजेपी की महाराष्ट्र में विजय से डबल इंजिन सरकार और जोश के साथ काम करेगी. निश्चित ही विदर्भ के प्रकल्पों को तीव्रता से मंजूरी मिलकर भरपूर फंड आवंटन होगा. काम तेजी से होगा.

* धामणगांव और विदर्भ का चौमुखी विकास
धामणगांव रेल्वे के सतत दूसरी बार विधायक चुने गये भाजपा नेता प्रताप अरुण अडसड ने देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री चुने जाने पर अपार आनंद व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि, पहले 5 वर्ष और गत ढाई वर्ष से देवेंद्र फडणवीस शानदार काम कर रहे हैं. जिससे महाराष्ट्र की जनता को उनसे बडी आशा अपेक्षाएं हैं. इसी कारण संपूर्ण जनता ने एक बढिया जनादेश दिया. फडणवीस के नेतृत्व में महाराष्ट्र की प्रगती होगी. इसमें दो राय नहीं. प्रताप अडसड ने कहा कि, उनके धामणगांव विधानसभा क्षेत्र में सिंचाई और उद्योग के प्रकल्पों को रफ्तार मिलेगी. किसानों और युवाओं की समस्याएं निश्चित ही दूर होगी. विदर्भ विकास की आशा जागी है. उसमें भी पश्चिम विदर्भ पर अधिक फोकस रहने की संभावना है. फडणवीस को दोबारा मुख्यमंत्री बनने की वे बधाई और शुभकामनाएं देते हैं. अभिनंदन करते हैं.

* विकास का नया पर्व होगा साकार
भाजयुमो जिलाध्यक्ष कौशिक अग्रवाल ने कहा कि, कुशल नेतृत्व और संगठन कौशल्य से परिपूर्ण देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने से विकास का नया पर्व प्रदेश में साकार होगा. मोदी सरकार के सहयोग से अब तक अनेक प्रकल्प महाराष्ट्र और विदर्भ में लाकर साकार किये गये हैं. आगे भी यह विकास भागीरथी अनवरत रहेगी. महायुति के तीनों घटक दल को साथ मिलकर प्रदेश में विकास का नया अध्याय रचेंगे, इसमें तीलमात्र शंका नहीं. कौशिक अग्रवाल ने कहा कि, अमरावती और विदर्भ के युवाओं की आशा-अपेक्षाएं युवा नेता फडणवीस पूर्ण करेंगे, यह उद्योग और रोजगार आएंगे.


* प्रत्येक के साथ न्याय
भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश महासचिव ललित समदुरकर ने कहा कि, देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री के रुप में महाराष्ट्र के प्रत्येक समाज और आयु वर्ग के साथ न्याय किया. इसीलिए उनके नेतृत्व में महाराष्ट्र की जनता ने महायुति को जबर्दस्त सफलता दिलाई. प्रत्येक ने फिर वह किसान हो, या युवा अथवा महिला वर्ग सभी ने फडणवीस के विजन और कार्यों को सराहा है. फडणवीस ने प्रत्येक के साथ न्याय किया. किसानों को भी उनकी उपज के सही दाम दिलाने फडणवीस लगातार प्रयत्नशील है. भावांतर योजना फडणवीस ने ही लायी.

* लोगों के मन का मुख्यमंत्री
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी ने कहा कि, महायुति की महाराष्ट्र में महाविजय के महाशिल्पकार देवेंद्र फडणवीस का सीएम बनना लोगों की भावना के साथ न्याय सहज ही कहा जा सकता है. फडणवीस के लिए मुख्यमंत्री पद का मार्ग प्रशस्त होते ही सभी के मन में यही विचार चल रहा था कि, उन्हें ही मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए. कुलकर्णी ने कहा कि, फडणवीस के नेतृत्व में महायुति को अभूतपूर्व सफलता मिली है, तो इसके पीछे प्रदेश के किसानों, लाडली बहना, खेतीहर मजदूरों, युवाओं, व्यापारियों, नौकरदार सभी का योगदान रहा. सभी दिल से चाहते थे कि, फडणवीस को भी प्रदेश की बागडोर सौंपी जाये. सभी ने 2014 से 2019 तक फडणवीस का 5 वर्षों का सीएम पद का यशस्वी कार्यकाल देखा. इसलिए आज उनके मुख्यमंत्री चुने जाने पर हर कोई हर्षित है. महायुति को ऐतिहासिक सफलता दिलाने वाले जनता के मन के मुख्यमंत्री का वे अभिनंदन करते हैं.
kiran-paturkar-amravati-mandal
* अगले 5 वर्ष भरपूर विकास के
एमआईडीसी एसो. के अध्यक्ष और भाजपा नेता किरण पातुरकर ने देवेंद्र फडणवीस के पुन: मुख्यमंत्री चुने जाने पर हर्ष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि, महायुति की शानदार विजय का श्रेय निश्चित ही फडणवीस को है. भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता के परिश्रम के कारण राज्य में अभूतपूर्व एवं शानदार जीत मिली है. विधानमंडल दल का नेता चुने जाने पर वे फडणवीस को बधाई देते है. सभी को आशा है कि, अगले 5 वर्ष क्षेत्र और राज्य के भरपूर विकास के होंगे.

Back to top button