बदलते दौर के साथ उद्योग क्षेत्र में भी लहराना होगा परचम
मराठा उद्योजक अधिवेशन में युवाओं का संकल्प
* उद्योजकों ने साझा किए अपने-अपने अनुभव
अमरावती/दि.22– मराठा समाज अति सुशिक्षित, अति सुसंस्कृत समाज है. राजनीति, शिक्षा, खेती में तो हम निपुण हैं, लेकिन बदलते दौर के साथ अब हमें उद्योग के क्षेत्र में परचम लहराना है. उद्योजकता छोड दी जाए, तो इस समाज ने लगन, मेहनत तथा समर्पण के दम पर प्रत्येक क्षेत्र में अपना लोहा मनवाया है. अब हम उद्योग के क्षेत्र में स्वयं तथा समाज के प्रत्येक युवाओं को आगे बढ़ाएं, इसी प्रण तथा संकल्पना के साथ रविवार को शहर के मोर्शी रोड स्थित संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में मराठा उद्योजक विकास तथा मार्गदर्शन संस्था की ओर से राज्यस्तरीय अधिवेशन की शुरुआत हुई.
इस अवसर पर राज्यभर से आए मान्यवर उद्योजकों ने व्यवसाय के क्षेत्र में अपने-अपने अनुभव साझा किए. समारोह की शुरुआत स्वागत गीत, माता जिजाऊ वंदना पश्चात मां जिजाऊ तथा शिवाजी महाराज के तैलचित्र तथा प्रतिमा का पूजन कर हुई. इस अवसर पर विधायक प्रवीण पोटे, समारोह की उद्घाटक हावरे इंजीनियर्स एण्ड बिल्डर्स की प्रबंध संचालक उज्ज्वला हावरे, समारोह के अध्यक्ष तथा मराठा सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजय घोगरे, मराठा उद्योजक कक्ष के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश पाटिल, मराठा उद्योजक कक्ष के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्रसिंह पाटिल, मराठा उद्योजक कक्ष के जिला अध्यक्ष नीलेश ठाकरे, महाअधिवेशन आयोजन समिति के प्रमुख श्रीकांत मानकर मंचासीन थे.
नीलेश ठाकरे ने समारोह की प्रस्तावना रखी. राजेंद्रसिंह पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया कि, 2018 में इस कक्ष की स्थापना की गई. लेकिन दो वर्ष के कोरोना काल ने कक्ष की प्रगति को रोक दिया. उन्होंने बताया कि, मराठा उद्योजक कक्ष का पहला सफल अधिवेशन विगत वर्ष नासिक में हुआ था. उसके पश्चात अमरावती में यह दूसरा अधिवेशन है. फिलहाल राज्य के 29 जिलों में मराठा उद्योजक कक्ष यह सफलतापूर्वक कार्य कर रहा है. मराठा समाज के युवाओं को उद्योग में प्रेरित करना इस कक्षा का प्रमुख उद्देश्य है. प्रमुख अतिथि तथा मराठा उद्योजक कक्ष के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया कि, अब तक हमारा समाज सरकारी नौकरी, राजनीति तथा खेती में निपुणता से कार्य करता रहा है, लेकिन हम उद्योग के क्षेत्र में बेहद पिछड़ गए हैं. इस क्षेत्र में हमें अब जिद के साथ उतरना होगा. इस अवसर पर विधायक प्रवीण पोटे ने भी उपस्थितों को संबोधित किया.
* हर सक्सेस के पीछे एक संघर्ष होता है
समारोह की उद्घाटक उज्ज्वला हावरे ने उपस्थितों को संबोधित करते हुए उद्योजक के क्षेत्र में उनके अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि, युवाओं को अब उद्योजकता के क्षेत्र में उतरना चाहिए. हम हर क्षेत्र में आगे बढ़ गए, लेकिन उद्योजक के रूप में हम बेहद पिछड़े हैं. उनका कहना रहा कि, हर सक्सेस के पीछे एक संघर्ष होता है. उद्योग में मोटिवेशन जरूरी है. इसी के साथ इस क्षेत्र में सहयोग भी बेहद जरूरी है. उन्होंने समाज की ओर से युवाओं को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. उनका कहना रहा है कि, छोटा हो या बड़ा, उद्योजक हर हाल में उद्योजक होता है. उद्योग में मेहनत, लगन के साथ समर्पण जरूरी होता है. हम दूसरों की नकल करने की बजाय स्वयं का आत्मचिंतन, मंथन कर कार्य करें तो हम बेहतर तथा सफल उद्योजक बन सकते हैं.