अमरावती/ दि. 9 –बडनेरा शहर के पाच बंगला फुकट नगर, गौतम बुध्द वार्ड के नागरिकों को विगत 25 से 30 वर्षो से मुलभुत सुविधाओं से वंचित है. परिसर के नागरिकों को मुलभुत सुविधा मुहैया कराए जाने की मांग को लेकर दर्जनों महिलाओं के साथ भीम क्रांति मंडल व सुजाता बचत गुट की महिलाए जिलाधिकारी कार्यालय पर धमकी.
गुरुवार को बडनेरा शहर के पाच बंगला फुकट नगर, गौतम बुध्द वार्ड की दर्जनों महिलाओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंच कर यहां की परिस्थिती को निवेदन के मार्फत जिलाधिकारी को बताया. निवेदन में कहा गया कि इस परिसर में कई गरीब परिवार लगभग 25 से 30 वर्षो से रहकर अपना उदर निर्वाह कर रहे है. लेकिन इसके बावजूद भी क्षेत्र के लोगों को किसी भी तरह की सरकारी सुविधाएं नहीं मिल पा रही है. इस जगह में रहने वाले लोगों को पीआर कार्ड, घरकुल व अन्य सुविधाएं देने की मांग निवेदन में की गयी.मांग न पुरी होने पर गौतम बुध्द वार्ड की महिलाएं जिलाधिकारी कार्यालय के सामने भुख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी भी निवेदन में दी गयी. इस समय भीम ब्रिगेड के राजेश वानखड़े, नंदा वासनिक, रितु गोंडाने, रंजना कांबले, ममता रामटेके,संजु कैथवास, नलीनी वानखड़े, सोना तायडे, सुनिता चौधरी, पद्मा उगले, शोभा रामटेके, लिला कावरे, सोनू जाधव, शिनु जाधव, पूजा साडे, मिरा घरडे, ज्योती धवसे, माला सानडे, मालु कोल्हे, अनिता गवई, नालु वानखडे, सुमन पवार, सरीता पवार सहित दर्जनों महिलाए उपस्थित थी.