अमरावती

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उदय सामंत, अभिजीत अडसूल, संजय मोरे के प्रयासों से

शिवसेना की एम्बुलेंस आज से दर्यापुरवासियों की सेवा में

अमरावती/ दि. 25- श्री गोपाल पाटील अरबट की निरंतर एम्बुलेंस की सेवा को ध्यान में रखकर उन्होंने शिवसेना वर्धापन दिन निमित्त मरीज सेवा के लिए दो एम्बुलेंस दी गई थी. 20 जुलाई को दर्यापुर में शुभ मुहूर्त साधकर शिवसेना सहसंपर्क प्र. रविभाउ गनोरकर ज्येष्ठ शिवसैनिक श्री राम काका कटाफले नागोराव केणे, महेंद्र पाटिल भांडे व समस्त शिवसेना पदाधिकारी तथा शिवसैनिकों ने एम्बुलेंस का पूजन कर लोकार्पण किया तथा आज से यह एम्बुलेंस बालासाहब ठाकरे के आशीर्वाद से गरीब दर्यापुरवासियों के लिए 24 घंटे निरंतर सेवा में रहेगी, ऐसी ग्वाही गोपाल पाटिल अरबट ने दी. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उद्योगमंत्री उदय सामंत, राष्ट्रीय शिवसेना सचिव कॅप्टन अभिजीत अडसूल, शिवसेना सचिव संजय मोरे का आभार माना. इस अवसर पर जिला प्रमुख गोपाल अरबट, प्र. महेंद्र भांडे, विधानसभा संगठक वैभव भांडे, मनोज गव्हाणे, पंजाबराव नागे, नंदू पाटिल अरबट, शरद गावंडे, महेश वांदे, प्र. तुषार चौधरी, राहुल गावडे, विलास साखरे, सचिन कोरडे, अमोल अरबट, विनय गावंडे, अतुल सगणे, संजू राने, दीपक काटोले, सागर घेठे, सौरभ वायझाडे, अभिजीत प्रांजले, रविभाउ पवार, नीरज नागे, गणेश धुराटे, गजू खेडकर, ज्ञानेश्वर कोकाटे, कमलेश वानखडे, राहुल भुंबर, नारायण गावंडे, प्रतीक लाजूरकर, अनिकेत कोलमकर, सूरज पाचखंडे, सुधीर अरबट, गजानन अरबट, आकाश पुंडकर, हेमंत उमाले, विशाल पोरे, स्वप्निल म्हात्रे, दीपक कावनपुरे, नारायण चव्हाण, शरद अरबट, श्रीकांत फलके, गोपाल काटोले, अश्विनी अरबट, ज्योती अरबट, भारती राउत, सीमा कोरडे, भाग्यश्री सगणे, कविता कोकाटे, टेकाडे आदि अनेक असंख्य शिवसैनिक उपस्थित थे.

Back to top button