अमरावतीमहाराष्ट्र

विधायक अडसड के प्रयास से प्रकल्पग्रस्तों की दो मांगे मंजूर

विदर्भ बलीराजा प्रकल्पग्रस्त कृति समिति ने माना आभार

नांदगांव खंडेश्वर/दि.25-विदर्भ बलीराजा प्रकल्पग्रस्त कृति के सदस्यों ने विधायक प्रताप अडसड का सत्कार कर उनका आभार माना. समिति द्वारा प्रकल्पग्रस्तों की तीन मांगों को लेकर विगत 10 वर्षों से संघर्ष शुरु था. इसमें से दो मांगे मंजूरी हुई. मांगे पूरी होने के लिए समिति ने कई बार आंदोलन, अनशन किया था. समिति के संघर्ष को देखते हुए विधायक प्रताप अडसड ने समिति के मांगे विधान सभा में रखी और राज्य के उपमुख्यमंत्री व जलसंपदा मंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ बैठक लेकर विगत 10 वर्षों से लंबित मांगों को सहमति दर्शाकर मांगे मंजूरी की. इसका श्रेय विधायक प्रताप अडसड को देकर विदर्भ बलिराजा प्रकल्पग्रस्त कृति समिति के सदस्यों ने विधायक अडसड का सत्कार कर आभार माना.
समिति द्वारा प्रकल्पग्रस्तों की तीन मांगों को लेकर लगतार 10 साल से संघर्ष शुरु था. इनमें से 2 मांगे मंजूर हुई. यह मांगे मंजूर होने के लिए कई बार अनशन व आंदोलन समिति द्वारा किए गए. समिति की मांगों को ध्यान में लेकर विधायक अडसड ने विधान सभा में ध्यानाकर्षण करवाया. और उपमुख्यमंत्री व जलसंपदा मंत्री देवेंद्र फडणवीस से इस संबंध में चर्चा कर 10 वर्षों से लंबित मांगों को सहमति दर्शाते हुए तत्वत: मांगे मंजूर करने से कृति समिति ने विधायक अडसड को धन्यवाद दिया. इस अवसर पर शॉल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर विधायक प्रताप अडसड का सत्कार किया गया. इस समय भाजपा तहसील अध्यक्ष निकेत ठाकरे सहित विदर्भ बलिराजा प्रकल्पग्रस्त कृति समिति के मनोज चव्हाण,प्रशांत मुरादे,अभय जैन, अनिल खेडकर, राजू खेडकर,अश्विन जैन, दिलीप कदम, मनोज तंबाके, रामेश्वर मेटे, अण्णाजी सोनवणे,गणेश गोडाणे, गुणवंत लांजेवार, दिलीप लोणकर, डेबुजी काले, शुभम डोनालकर, राजू लोणकर, निलेश ठाकरे,लक्ष्मण गोडाणे, गजानन नागले, चंद्रकांत शिवनी, शुभम चाकवले,भूषण चौधरी, विजय ठाकरे, प्रमोद राऊत, आशिष गाजरे, मनोहर मरगडे, रवि वासनिक, नंदू ढोके उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button