विधायक सुलभा खोडके के प्रयासों से
नवसारी प्रभाग में 51.32 लाख निधि से विकास काम का शुभारंभ

अमरावती/दि.18– स्थानीय नवसारी प्रभाग में विधायक सुलभा खोडके के हाथों 18 दिसंबर को मूलभूत सुविधाओं के विकास कामों के विशेष अंतर्गत करीबन 51.32 लाख निधी से विविध विकास कामों का शुभारंभ किया गया. वहीं 14.60 लाख निधि से विद्युत नगर के अंतर्गत रास्ते का कायापलट किया जाएगा. इस समय सुलभा खोडके ने दोनों विकास कामों का भूमिपूजन किया. गत अनेक वर्षों से इस क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं के विकास काम की पूर्ततान होने से स्थानीय नागरिकों को बड़े पैमाने पर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. इस संदर्भ में यहां के नागरिकों ने विधायक सुलभा खोडके को निवेदन द्वारा अवगत करा ध्यानाकर्षित किया था. इसी श्रृंखला में 15.50 लाख निधी से जलपूर्ति कॉलोनी के ओपन स्पेस को चेंलिंक फेंसिंग की गई. जिसके चलते यहां के नागरिकों ने विधायक खोडके का सत्कार कर ओआभार माना.
इस अवसर पर विधायक सुलभा खोडके के साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके, नगरसेवक प्रशांत डवरे, निलिमा काले, प्रशांत महल्ले, भोजराज काले, यश खोडके, प्रभुदास फंदे, विशाल भगत, सुयोग तायडे, प्रमोद महल्ले,प्रवीण मेश्राम, सागर इंगले,आकाश वडनेरकर,प्रा.अजय कालमेघ, नितिन भेटालु, राजेन्द्र कुर्हेकर,विलास काले,प्रथमेश बोके,सुरेन्द्र तट्टे, राजेन्द्र धवने, दीपक वाकचवरे,नामदेव इंगले,गजानन गावनेर,सुमित सगणे,तुषार बडतकर, कांतेश्वर ढोबले, विलास पापघ, सुभाष सगणे, तिर्थराज रॉय,दिनेश खेडकर,प्रमोद धंदर, मोहन कराले, अमोल इंगले, कविता गावंडे, कल्पना खेडकर, नंदा तट्टे, शालिनी रॉय, संगीता पायघन, वंदना सगणे,मीना खेडकर,जयश्री ढोबले,अलका जैन,शोभा शिगणकर,पारुल, शेषराव क्षिरसागर, डॉ. दिलीप तांबेकर, पुष्पांजलि पाटील, पदमा ढवले, मंगला पाटील, शुभांगी कानतोडे, स्नेहल तिडके, सुनंदा जाधव, चेतना महल्ले आदि उपस्थित थे.