अमरावतीमहाराष्ट्र

नवनीत राणा को प्रयासों से कल पूर्ण हो रहा अमरावतीवासियों का उडान का सपना

20 वर्षो तक कोई नहीं कर पाया

* पूर्व सांसद ने कहा – फडणवीस के नेतृत्व ने कर दिखाया
अमरावती/दि.15– बुधवार 16 अप्रैल से विभागीय मुख्यालय अमरावती शहर का वर्षो से संजोया सपना साकार हो रहा है. 20 वर्षो में किसी के लिए संभव नहीं हो सका. वह पूर्व सांसद नवनीत रवि राणा ने कर दिखाया हैं. उनकी सकारात्मक विचारधारा और जिले में औद्योगिक क्रांति के लिए विमान सेवा शुरू करने उन्होंने दिल्ली- मुंबई लगातार फालोअप किया. जिससे अमरावती विमानतल से कल नियमित विमान सेवा प्रारंभ हो रही है. सांसद रही नवनीत राणा ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तत्कालीन विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वर्तमान विमानन मंत्री किंजरापू राम मोहन नायडू, मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के प्रति दिल से आभार व्यक्त किया है.
लगातार फालोअप, दिक्कतों पर मात
पूर्व सांसद नवनीत राणा ने बताया कि विमानतल ऑपरेटिव करने के लिए सतत फालोअप वे लेती रही. उसी प्रकार कई तकनीकी दिक्कतों को दूर किया गया. पुन: एक बार 200 करोड का फंड लाया गया. विमान तल का विस्तार 20 वर्षो से प्रलंबित था.् अमरावती की सांसद होने के नाते नवनीत राणा ने दूर दृष्टि रखी. बेलोेरा विमानतल के विस्तार में आने वाली बाधाओं को पहले समझा फिर उन्हें दूर किया.

* औद्योगिक विकास हेतु आवश्यक
सांसद रही नवनीत ने देखा कि अमरावती शहर का औद्योगिक विकास हवाई यातायात की सुविधा नहीं होने से नहीं हो पा रहा है. इसीलिए उन्होंने विमानतल को जल्द से जल्द ऑपरेटिव बनाने के लिए लगातार प्रयास जारी रखे. विविध मंत्रालयों के अधिकारियों और मंत्रियों से मेल मुलाकात कर प्रलंबित विस्तार के लिए स्वीकृति प्राप्त की और प्रधानमंत्री की उडान योजना में अमरावती का समावेश करवाया. 100 करोड की निधि आवंटित करवाई.

* लगातार फालोअप और निरीक्षण
नवनीत राणा ने देखा कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने से बेलोरा विमानतल का काम रूक गया है. उसी प्रकार कोरोना महामारी की वजह से भी विस्तार अटका था. नवनीत राणा ने नये जोश से बेलोरा के लिए प्रयत्न छेड दिए. मुंबई और दिल्ली के कई दौरे किए. महाराष्ट्र विमानतल विकास कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठकों की झडी लगा दी. उडान योजना अंतर्गत तत्कालीन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से बेलोरा विस्तार के लिए बचा हुआ फंड उपलब्ध करवाने विनती की. नवनीत राणा सतत प्रयास करती रही. जिससे यह सच सामने आया कि तत्कालीन महाविकास आघाडी सरकार ने बेलोरा विमानतल विस्तार पर केन्द्र के 100 करोड के खर्च का अहवाल प्रस्तुत नहीं किया है.

तकनीकी बाधाएं दूर की
उनके यजमान विधायक रवि राणा ने तत्कालीन सांसद नवनीत का कंधे से कंधा लगाकर साथ दिया और राज्य शासन स्तर पर फालोअप लिया. तकनीकी बातें पूर्ण की. लगातार फालोअप से 200 करोड का फंड प्राप्त हुआ. जिससे वर्षो से प्रलंबित टर्मिनल इमारत और एटीसी टॉवर का कार्य युध्दस्तर पर शुरू करवाया. यही पर वे नहीं रूकी. उन्होंने कई बार हवाई अडडे को जाकर भेंट दी. वहां चल रहे निर्माण व अन्य कार्यो का अफसरान संग अवलोकन किया.

एटीआर 72 उडानें शुरू
किसी भी शहर अथवा जिले का विकास वहां मौजूद संचार सुविधाओं पर निर्भर है. अमरावती में सडकें और रेल नेटवर्क रहने पर भी हवाई नेटवर्क की प्रतीक्षा थी. विकास की दृष्टि से यह आवश्यक होने से सांसद रीर नवनीत राणा ने किस पर बल दिया. उसी के फलीतार्थ कल 16 अप्रैल से अमरावती जिले को पर (पंख) लगने जा रहे हैं. अलायन्स एयर एटीआर 72 विमानों की नियमित मुंबई उडान शुरू कर रहा है.

Back to top button