-
केंद्र ने दी शेष बचे कामों को शुरू करने मंजुरी
अमरावती/दि.22 – हाल ही में जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर तथा राज्य के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे द्वारा जिले के विकास कामों से संबंधित विषयों को लेकर एक ऑनलाईन बैठक की गई थी. जिसमें पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे के समक्ष चिखलदरा के स्कायवॉक का मसला उठाया था और चिखलदरा में बनने जा रहे एशिया के इस सबसे पहले स्कायवॉक के काम को पूरा करने के लिए पेश आ रही दिक्कतों से उन्हें अवगत कराया था. जिसके बाद राज्य सरकार द्वारा इस विषय को लेकर केंद्र सरकार के पास प्रस्ताव भेजते हुए जल्द से जल्द इस प्रकल्प के शेष बचे कामों को मंजुरी दिये जाने की मांग की गई थी और गत रोज केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा चिखलदरा स्कायवॉक के शेष बचे कामों को अपनी मंजुरी प्रदान की गई. जिसके चलते अब जल्द ही चिखलदरा के स्कायवॉक का काम शुरू होगा. जिसे पालकमंत्री यशोमति ठाकुर द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सफलता माना जा रहा है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने बताया कि, विदर्भ का नंदनवन कहे जाते चिखलदरा में बनने जा रहे स्कायवॉक का निर्माण कार्य अब जल्द ही पहले से अधिक तेजी के साथ शुरू किया जायेगा. जिससे जिले के पर्यटन विकास को निश्चित तौर पर गति मिलेगी और यह स्कायवॉक पर्यटकों के लिए एक महत्वपूर्ण व आकर्षण का केंद्र रहेगा. साथ ही इससे स्थानीय निवासियों को भी काफी फायदा होगा और बडे पैमाने पर रोजगार निर्मिती होगी. पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने बताया कि, विगत दिनों हुई ऑनलाईन बैठक में जिले के पर्यटन संबंधी विकास कार्यों के लिए आवश्यक निधी तत्काल दिये जाने के संदर्भ में पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने निर्देश जारी किये है. साथ ही उन्होंने इस स्कायवॉक के काम को बेहद गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त निधी के अलावा तमाम अनुमतियां तत्काल देने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिये थे. इसके अनुसार खुद उन्होंने लगातार बैठक व पत्रव्यवहार करते हुए इस काम के लिए तमाम आवश्यक मंजुरी प्राप्त की. जिसके बाद इसे मंजुरी व मान्यता हेतु केंद्र सरकार के पास भेजा गया. चूंकि अब केंद्रीय वन व पर्यावरण मंत्रालय द्वारा इस काम को अपनी मंजुरी प्रदान की जा चुकी है. ऐसे में अब जिले के इस सबसे महत्वपूर्ण पर्यटन केंद्र के शुरू होने का रास्ता खुल गया है. पालकमंत्री ठाकुर के मुताबिक जिले के सर्वांगीण विकास हेतु यह प्रोजेक्ट काफी आवश्यक व महत्वपूर्ण है तथा यह समूचे विश्व में पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहेगा.
साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि, चिखलदरा स्कायवॉक के अलावा राज्य के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने शिव टेकडी, वडाली तालाब, स्व. बालासाहब ठाकरे उद्यान, केकतपुर, संगमेश्वर तथा शेवती जैसे अमरावती शहर सहित जिले के अन्य सभी पर्यटन स्थलों के विकास हेतु भी आवश्यक निधी प्रदान किये जाने को मंजुरी दी थी. जिससे जल्द ही जिले का सर्वांगीण विकास होगा.