गर्मी आते ही शहर में देशी फ्रिज की बढी मांग
शहर में कई जगह मटकों की दुकानें सजी

* स्टाइलिश लुक के मटके लोगों को कर रहे आकर्षित
अमरावती/दि.11-गर्मी के बढने के साथ ही शहर में देशी फ्रिज की मांग बढ गई है. शहर में कई जगह मटकों की दुकानें सजी हैं. आज भी शहर सहित ग्रामीण इलाकों में ज्यादातर लोग मटके का ही पानी पीते हैं.
मार्च के दूसरे सप्ताह में सूरज ने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. ऐसे में ठंडे पानी से गला तर करने के लिए मटकों की मांग बढ गई है. इसे देखते हुए मुख्य चौराहों पर सडक के किनारे मटकों का बाजार सजने लगा है. लोगों की पसंद को ध्यान में रखते हुए मटकों को स्टाइलिश लुक भी दिया जा रहा है. सुराही भी नए ढंग से तैयार की जा रही है.
अन्य वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष मटके की मांग अधिक है. एक कुम्हार के पास से एक दिन में 10 से 18 मटके बिक जाते हैं. शहर के इर्विन रोड मार्ग, बडनेरा रोड, विलास नगर, आदि कई जगह मटकों का बाजार सजा है.
बता दें कि ग्रामीण इलाकों में ज्यादातर लोग अभी भी मटके का पानी पीते हैं. बडे बुजुर्गों का मानना है कि मटके के पानी का अलग ही स्वाद होता है. मटके का पानी सेहत के लिए फायदेमंद होता है.
* इस वर्ष दरें बढी
मटका बनाने के लिए लगने वाले कच्चे माल की कीमतें कुछ प्रमाण में बढने से इस साल मटके की दरें भी 20 प्रतिशत से बढी है, ऐसा विक्रेताओं ने बताया. पिछले साल की तुलना में इस वर्ष 300 से 500 रुपए तक मटके बिक रहे है. छोटे-बडे आकार के लाल, काले रंग के मटके, तथा स्टाइलिश लुक वाले मटकों की जमकर विक्री हो रही है. तापमान बढने से ठंडे पानी के लिए मटका खरीदते लोग दिखाई देते है.