गर्मी आते ही शिवशाही बसों की मांग बढी
विभाग के 8 में से 5 आगारों में 39 शिवशाही बसे

अमरावती /दि. 1– गर्मी के मौसम दौरान यात्रा करते समय उमस से अच्छी-खासी परेशानी होती है और पसिने की धाराएं बहने लगती है. जिसके चलते कई लोगबाग यात्रा हेतु वातानुकुलित वाहनों को पसंद करते है. जिस पर उपाय के तौर पर राज्य परिवहन मंडल ने यात्रियों की सुविधा हेतु शिवशाही बसे उपलब्ध कराई है. परंतु कुछ समय पहले शिवशाही बसों के बीच रास्ते में ही बंद पड जाने अथवा हादसे का शिकार होने की घटनाएं घटित हुई थी. जिसके चलते यात्रियों द्वारा शिवशाही बसों से मुंह मोड लिया गया था. परंतु अब जिले में उपलब्ध रहनेवाली शिवशाही बसे बिलकुल ठिक रहने के चलते यात्रियों द्वारा अब एक बार फिर वातानुकुलित शिवशाही बसों को प्राथमिकता दी जा रही है.
उल्लेखनीय है कि, गर्मी शुरु होते ही परीक्षाएं निपट जाने के बाद शालाओं में छुट्टियां घोषित हो जाती है. जिसके चलते कई अभिभावक अपने बच्चों को घूमाने-फिराने हेतु बाहरगांव जाने का नियोजन करते है. साथ ही गर्मी के मौसम दौरान वैवाहिक सीजन की भी धूम रहती है और लोगबाग अपने परिचितों के यहां विवाह समारोह में शामिल होने हेतु एक शहर से दूसरे शहर की यात्रा करते है. जिसके चलते एसटी बसों में यात्रियों की अच्छी-खासी भीडभाड रहती है. ऐसे समय सामान्य बसों में रहनेवाली भीडभाड और होनेवाली गर्मी से बचने हेतु कई लोगबाग आरामदायक व वातानुकुलित शिवशाही बसों से यात्रा करना पसंद करते है.
ज्ञात रहे कि, अमरावती विभाग में राज्य परिवहन महामंडल के 8 एसटी आगार है. जिसमें से 5 आगारों में 39 शिवशाही बसे उपलब्ध कराई गई है. वहीं 3 आगारों में एक भी शिवशाही बस नहीं है.
* किस आगार के पास कितनी शिवशाही
आगार शिवशाही बस
अमरावती 13
बडनेरा 11
परतवाडा 05
वरुड 05
दर्यापुर 05
* ब्रेकडाऊन का प्रमाण बढा
एसटी महामंडल से यात्री परिवहन हेतु चलाई जानेवाली शिवशाही बसों में तकनीकी खराबी आने की घटनाएं विगत कुछ दिनों से लगातार बढ रही है. यात्रा के दौरान बसों में लगे एसी में बार-बार खराबी आने के चलते रास्ते में ही बसों के बंद हो जाने के कई मामले सामने आ चुके है. जिसके चलते कुछ समय पहले यात्रियों ने शिवशाही बसों से मुंह मोड लिया था.
* एसटी महामंडल के अमरावती विभाग में 8 आगारों में से 5 आगारों में शिवशाही बसे है. जिसमें से कुछ बसों के तकनीकी दिक्कतो के चलते बीच रास्ते में बंद हो जाने को लेकर 6 शिकायते मिली थी. जिन्हें दुरुस्त कर दिया गया और अब सभी बसे यात्री सेवा हेतु सडकों पर दौड रही है.
– स्वप्निल धनाड,
यांत्रिकी अभियंता, एसटी महामंडल.