अमरावती

प्रकृति के संरक्षण के साथ पशु पक्षियों को दाना पानी

संत कवरराम धाम पर हुआ वृक्षारोपण व समापन समारोह

  • महेश मूलचंदानी मित्र मंडल का सराहनीय उपक्रम

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१२ -गर्मी में पानी को अमृत के समान माना जाता है, मनुष्य को प्यास लगती है तो वह कहीं भी मांग कर पी लेता है, लेकिन मूक पशु पक्षियों को प्यास में तड़पना पड़ता है, हालांकि जब वे प्यासे होते हैं तो घरों के सामने दरवाजे पर आकर खड़े हो जाते हैं। कुछ लोग पानी पिला देते हैं तो कुछ लोग भगा भी देते है. इस गर्मी में पशु पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए प्रयास किया गया. अमरावती शहर में 8 वर्षों से चलाया जा रहा है एक कदम मानवता की ओर द्वारा पशु पक्षी दाना पानी अभियान चलाया गया.
सेवाभावी संस्था एक कदम मानवता की ओर के तत्वाधान में महेश मूलचंदानी मित्र मंडल द्वारा संत कवर राम धाम की पावन भूमि पर इस कार्यक्रम का समापन समारोह वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संत कवर राम धाम के संत पूज्य साईं राजेश लाल , मनपा के नोडल अधिकारी डॉक्टर सचिन बोंद्रे, अर्हम युवा सेवा ग्रुप के विकास देसाई, प्रोफेसर प्रकाश लड्ढा ,भारतीय सिंधु सभा अमरावती के अध्यक्ष तुलसी सेतिया ,भारतीय सिंधु सभा महिला विंग की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रोमा राजेश बजाज, संस्था के अध्यक्ष महेश मूलचंदानी मंच पर विशेष रूप से उपस्थित थे. सर्वप्रथम संत राजेश लाल व अन्य अतिथियों ने संतों की मूर्तियों पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और ज्योत प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की. अतिथियों का स्वागत लवली सिंह, मुकेश राहुल, देवांशु नवलानी, आदित्य ठाकरे, प्रतिक इंगले, आकाश खंगार ने किया.
महेश मूलचंदानी ने बताया कि 9 मार्च को संत का राम धाम से इस अभियान की शुरुआत हुई छतरी तलाव से भानखेड़ा रोड तक लगाए गए पक्षियों के लिए जल पात्र मैं रोजाना 1600 से 2000 लीटर तक पानी डाला गया रोजाना 30 किलो पक्षियों के लिए दाने की व्यवस्था भी की गई इसके साथ 9 मार्च से 6 जून तक पक्षियों के लिए जल पात्र का निशुल्क वितरण भी किया गया और पशुओं के लिए 252 पानी की टाकिया भी वितरण की गई मनुष्य के लिए 15 जल आश्रम की व्यवस्था के साथ झुग्गी झोपड़ियों गरीबों में 116 पेयजल के मटको का वितरण किया गया.
कार्यक्रम में अभिषेक पंजापी, वैभव बजाज, राजेश छाबड़ा, अर्हम युवा सेवा ग्रुप निसर्ग संरक्षण संस्था हेलिंग फाउंडेशन भारतीय सिंधु सभा निसर्ग प्रेमी आदि का सामाजिक क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान हेतु सत्कार किया गया.
इस अभियान समापन समारोह में कई समाजसेवियों निसर्ग प्रेमियों का कई सामाजिक संस्थाओं का सहयोग मिला. कार्यक्रम का संचालन कुमारी हर्षल तलड़ा ने किया और आभार व्यक्त प्रतिक इंगले ने किया कार्यक्रम में उपस्थित, संत कवर राम धाम के सुदामचंद तलड़ा लीलाराम कुकरेजा,अशोक श्रीवास्तव, लवली सिंह, राम हरवानी, वीरेंद्र उपाध्याय, वसंत पाटील, प्रवीण कोटेश्वर, मुकेश राउत, आशीष आडवाणीकर, भारतीय सिंधु सभा के जुम्मन दास बजाज, उषा हरवानी, रीटा हरवानी, अनीता गगलानी, कविता धामेचा, अर्हम सेवक, विकास भाई देसाई, कल्पेश भाई देसाई, आरती देसाई, राजुल देसाई मेगा टॉपे, रेखा शाह, दर्शना मेहता, दीपिका दामानी, हीलिंग फाउंडेशन के उमंग मोंगा, हर्षद चोपड़ा, दीप बोथरा, ऋषभ बोथरा, साहिल बोथरा, यश बसंतवाणी, राज मनका एक कदम मानवता की ओर से महेश मूलचंदानी आदित्य ठाकरे, देवांशु नवलानी, प्रतिक इंगले, प्रकाश गायकवाड, अर्पित तनेजा प्रथम कापड़ी ,कुणाल सेवानी माधव ठाकुर ,कमलेश गगलानी अमर नवलानी ,मयूर जयसवाल, सौरभ शेंद्रे, मनीष ठाकुर, मनोहर बजाज, संतोष भाटिया, आलोक गेही, गिरीश अरोरा, विशाल राजानी सुमित लालवानी, आकाश खंगार अन्य सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button