अमरावतीमहाराष्ट्र

श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ के साथ

शुरु हुआ अमर शहीद संत कंवरराम साहिब की 139वीं जयंती उत्सव

*अवसर पर जरवार में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
अमरावती /दि.13– अमर शहीद संत करवंरराम साहिब के 139 वीं जयंती अवसर निमित्त हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भानखेडा रोड स्थित संत कंवर राम धाम (जरवार) में 13 से 15 अप्रेल तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. आज 13 अप्रेल की सुबह 11 बजे पूज्य श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ साहिब के साथ कार्यक्रमों की शुरूआत हुई. साथ ही पूज्य श्री मदाह साहिब का आरंभ हुआ.
आज हुए कार्यक्रम के प्रारंभ में पूज्य श्री मदाह साहिब का आरंभ हुआ. शाम 5 बजे महिलाओं व्दारा सत्संग, शाम 6 बजे मेगा हेल्थ चेकअप (यह स्वास्थ शिविर पुरे तीन दिनों तक चलेगा) शाम 7 बजे आरती मंडप में, रात 8.30 बजे स्थानीय कलाकारों व्दारा प्रस्तुतीकरण, 9.30 बजे किशन साई, गायक कुणाल, निखिल, तनिष्क वासराणी अकोला, इंटरनेशनल गायिका एना लखमानी, सिंधी नाटक ‘धीअरुं छो पराओ धनु आ’ अहमदाबाद, राम शाम पार्टी भोपाल, संत साई कालीराम साहिब व संतो के आशीष वचनों के उपरान्त पल्लव, कल 14 अप्रेल को सुबह 10 बजे आसादीवार, भजन-कीर्तन, शाम 5 बजे महिलाओं व्दारा सत्संग, शाम 7 बजे आरती, रात 8.30 बजे स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुती,रात 9.30 बजे मंजूश्री आसूदानी तेजवानी, तथा किशोर लालवानी व्दारा लिखित व तुलसी सेतिया व्दारा निर्देशित सिंधी नाटक ‘कंवरु वियो कुरबु कमाए’ का प्रस्तुतीकरण, 15 अप्रेल को पूज्य श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ साहिब का भोग साहिब, पूज्य श्री मदाह साहिब का भोग साहिब, शाम 5 बजे महिलाओं व्दारा सत्संग, शाम 7 बजे आरती, रात 8.30 बजे स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुती,रात 9.30 बजे गिरीश नारायण, इंटरनेशनल गायक सुप्रसिध्द गायक अरुधन बत्रा नागपुर, सरल रोशन, राम श्याम पार्टी, पवन कुमार (तबलावादक), भगत महोत्सव अनिल भगत उल्हासनगर, संजु भगत, मुकेश, थावर की प्रस्तुती होगी. जयंती उत्सव के चलते 14 अप्रेल को सिंधु युवा मंच व्दारा रक्तदान शिविर शाम 7 बजे से रखा गया है. 15 अप्रेल की सुबह 8.30 बजे सामूहिक जनेऊ संस्कार, संत कंवरराम प्रीमियर लीग एस.के. पी.एल समिती व्दारा आयोजन. तीनों दिन लंगर आयोजित किया गया है.
महिलाओं के लिए बस व्यवस्था
अमर शहीद संत कवंरराम साहिब जयंती उत्सव के अवसर पर जरवार तक जाने हेतु महिलाओं के लिए विशेष बस व्यवस्था की गई है. यह बस मिठ्ठू चक्की रामपूरी कैम्प, सेवा मंडली कंवर नगर, माता मंदिर के सामने दस्तूर नगर, झूलेलाल मंदिर बडनेरा से बस छोडी जा रही है.
बाक्स
कलश यात्रा में सहभागी हुए समाजबंधु
जयंती अवसर पर 12 अप्रेल को भव्य कलश का आयोजन किया गया था. यह कलश यात्रा कंवर नगर स्थित शिव मंदिर से निकाली गयी. जिसमें बडी संख्या में समाज की महिला, समाजबंधुओं ने उपस्थिती दर्ज कराई.

Related Articles

Back to top button