अमरावतीमहाराष्ट्र

ऍप डाऊनलोड कर खाते से निकाले चार लाख रुपए

अमरावती/दि.07– एक बैंक का ऍप डाऊनलोड करते ही एक व्यक्ति के खाते से 3 लाख 99 हजार 999 रुपए निकाल लिए गए. 29 अप्रैल को तिवसा तहसील के मोझरी ग्राम निवासी संतोष पाचघरे (42) के साथ यह धोखाधडी की गई. इस प्रकरण में तिवसा पुलिस ने 4 मई को अज्ञात के खिलाफ जालसाजी व आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

जानकारी के मुताबिक संतोष पाचघरे अपने घर पर थे तब उन्हें अज्ञात नंबर से कॉल आया और एक बैंक का ऍप डाऊनलोड करने कहा. इस ऍप का संबंधित ने संतोष को महत्व भी बताया. उस कॉल युजर पर पाचघरे का विश्वास बैठने से उसने आरोपी द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक कर उस बैंक का ऍप डॉऊनलोड किया. पश्चात उसके क्रेडीट कार्ड की संपूर्ण जानकारी उस मोबाईल यूजर को दी. पश्चात तत्काल पाचघरे के क्रेडीट कार्ड से 3 लाख 99 हजार 999 रुपए विड्रॉल हो गए. संतोष पाचघरे की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस आगे जांच कर रही है.

Back to top button