अमरावतीमहाराष्ट्र

जन सुरक्षा विधेयक पीछे लें

कलेक्ट्रेट पर धरना आंदोलन

* आघाडी और अन्य दलों के नेता कार्यकर्ता
अमरावती/दि.23– प्रस्तावित जन सुरक्षा विधेयक को लोकशाही अधिकारों पर हमला बताते हुए महाविकास आघाडी औार साथी दलों व संगठनों ने आज चिलचिलाती धूप में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने विशाल धरना आंदोलन किया. दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ धरना समाचार लिखे जाने तक जारी था. कांग्रेस, राकांपा शरद पवार, शिवसेना उबाठा के सााथ ही कम्युनिष्ट पार्टिया भी धरना में सहभागी हुई.
आंदोलन का नेतृत्व सुनील देशमुख,चंद्रकांत बानू बाकोडे, डीएस पवार, वैभव देशमुख, समीर जवंजाल, रमेश सोनूले, डॉ. कुटेमाटेे, महेश देशमुख, उमेश बनसोड, किरण गुडधे, जेएन कोठारी, रेखा हजारे, सतीश ढोरे, दादासाहब क्षीरसागर, प्रकाश साबले, अश्विन चौधरी, अतुल ढोके आदि अनेक ने किया. आंदोलनकारियों ने हजारों पाम्पलेट भी बांटे.
* सरकार को बेजा अधिकार
जन सुरक्षा विधेयक कृति समिति ने आरोप लगाया कि नये कानून में सरकार को नाहक अधिकार मिल जायेंगे. सरकार तय करेगी कि कौन सी हरकत कानूनी है अथवा गैर कानूनी. उसी प्रकार गैर कानूनी कृत्य व बैठक में सहभागी होनेवाले को तीन साल तक जेल और तीन लाख रूपए जुर्माना का प्रावधान है. यह बढाकर 7 वर्ष जेल और 5 लाख रूपए दंड भी किया जा सकता है. इस विधेयक को लोकशाही विरोधी बताकर धरना आंदोलन किया गया.

Back to top button