अमरावती/प्रतिनिधि दि.30 – पेट्रोल, डीजल की बढ़ती दर को नियंत्रण मेंं लाने के साथ ही दरवृध्दि वापस लेने की मांग को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी व आयटक जिला कौंसिल की ओर से आज जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निवेदन भेजा गया.
निवेदन में बताया गया कि संपूर्ण देश में पेट्रोल व डीजल की कीमतें आसमान छू रही है. विगत 50 दिनों से 35 बार पेट्रोल व डीजल की कीमतेें बढ़ा दी गई है. देश में सभी जगहों पर पेट्रोल 100 रुपए व डीजल 95 रुपए प्रति लिटर की दर से मिल रहा है. जिसके परिणामस्वरुप सभी जीवनावश्यक वस्तुओं के दाम बढ़ गये हैं. दवाईयों की जमाखोरी व कालाबाजारी से जनता की परेशानियां बढ़ गई है. वर्तमान घड़ी में जीवन यापन करना भी मुश्किल हो गया है. इस स्थिति में पेट्रोल व डीजल के दाम लगातार बढ़ गये हैं. यह दरवृध्दि कम करने की मांग को लेकर भाकपा की ओर से निवेदन दिया गया. जिसमें पेट्रोल, डीजल की दरवृध्दि वापस लेने के साथ ही जीवनावश्यक वस्तुओं व दवाईयों की कीमतों पर नियंत्रण लाये, घरेलु गैस सिलेंडर पर दिया जाने वाला अनुदान पूर्ववत शुरु करें, सार्वजनिक राशन प्रणाली को मजबूत करने के लिए सभी लोगों को राशन स्वरुप दाल, खाद्य तेल, शक्कर, चाय, मसाला आदि सहित 10 किलो अनाज प्रति माह वितरित किया जाये. देश के सभी नागरिकों को तत्काल कोरोना प्रतिबंधात्मक टीका निःशुल्क उपलब्ध कराया जाये. स्वास्थ्य व्यवस्था मजबूत की जाये, असंगठित क्षेत्र के कामगारों को आगामी 6 माह तक 7,500 रुपए प्रतिमाह आर्थिक मदद दी जाये आदि मांगें की गई.
निवेदन देते समय भाकप के राज्य सचिव कॉ. तुकाराम भस्मे, जिला सचिव कॉ.सुनील मेटकर,सहसचिव कॉ.जे.एम. कोठोरी, कॉ. अशोक सोनारकर,कॉ.चंद्रकांत बानुबाकोडे,कॉ.निलकंठ ढोके,कॉ.शरद मंगले,कॉ.नंदकिशोर नेतनराव, कॉ.अशोक शिरसाट उपस्थित थे.