-
दो यात्रियों को लाने ले जाने की छूट
-
दो दिन में 18 हजार 400 का जुर्माना वसूल
अमरावती/दि.24 – शहर में आटो चालक ने बगैर मास्क आटो रिक्षा चलाया तो उससे सीधे 3 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया जाएगा तथा बगैर मास्क सफर करने वाले यात्री से प्रति 300 रुपए जुर्माना वसूल किया जाएगा. पिछले दो दिन में आरटीओ ने आटो चालक व यात्रियों से 18 हजार 400 रुपयों का जुर्माना वसूला है. लॉकडाउन में भी आटो चलाने को अनुमति बहाल की गई है. बशर्ते चालक व यात्री के बीच प्लास्टीक का पारदर्शी परदा रहेगा तथा आटो में केवल 2 ही यात्री सफर कर पायेेंगे, ऐसा प्रादेशिक परिवहन अधिकारी राजाभाऊ गिते ने कहा है.
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन समयावधि खत्म होने के बाद भी यही नियमावली कायम रहेगी. पिछले दो दिनों में 116 बगैर मास्क आटो में सफर करने वाले व आटो रिक्षा चालको सेे आरटीओ निरीक्षकों ने 18 हजार 400 रुपए का जुर्माना वसूल किया है.