अमरावती

बगैर नंबर वाले वाहन किये जा रहे थाने में जमा

यातायात विभाग ने शुरु किया विशेष अभियान

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२७ – पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के आदेश पर शहर यातायात विभाग ने विशेष अभियान शुरु किया है. इस अभियान के तहत शहर यातायात पुलिस ने बगैर नंबर वाले वाहनों को सीधे यातायात कार्यालय में जमा करने का सिलसिला आरंभ किया है.
बता दें कि पहले उपप्रादेशिक परिवहन कार्यालय की ओर से वाहनों के नंबर जल्दी नहीं मिलते है. वाहन धारकों को टीसी नंबर देकर वाहन सडक पर उतारने व चलाने के लिए दिये जाते थे, लेकिन अब झटपट ही आरटीओ विभाग की ओर से वाहनों को नंबर प्लेट उपलब्ध कराये जा रहे है. बावजूद इसके कुछ वाहनधारक बगैर नंबर के वाहन सडकों पर दौडाते नजर आ रहे है. इन वाहन धारकों के वाहनों को जब्त करने की प्रक्रिया शहर यातायात विभाग की दोनों शाखाओं की ओर से आरंभ की गई है. इस कार्रवाई में यातायात पुलिस बगैर नंबर वाले वालों को पकडकर यातायात कार्यालय में जमा करवा रहे है. इसी तरह फैन्सी नंबर, ट्रीपल सिट, गाडियों के सायलेंसर की आवाज पर भी कार्रवाई की जा रही है. यह कार्रवाई यातायात पुलिस निरीक्षक अनिल कुरलकर व बाबाराव अवचार के नेतृत्व में की जा रही है.

Related Articles

Back to top button