अमरावती

चोरी कर रही महिला रंगे हाथों गिरफ्तार

देशपांडे लेआउट की घटना

अमरावती/दि.11 – घर में काम करने वाली महिला चोरी करते हुए वृध्द महिला को दिखाई दी. महिला ने शोर शराबा मचाया तब किरायेदार ने महिला को पकडकर राजापेठ पुलिस के हवाले किया. यह घटना शनिवार की रात देशपांडे लेआउट परिसर में घटी. पुलिस ने महिला के खिलाफ चोरी का अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुुरु की हेै.
देशपांडे लेआउट परिसर में सुरज संतोष बाहे (27) यह वृध्द महिला के घर किराये से रहता है. वृध्द महिला के घर काम करने वाली महिला रोजाना सुबह और शाम के वक्त भोजन बनाने के लिए आते है. शनिवार को वृध्द महिला घर में अकेले थी. काम करने वाली महिला घर का काम निपटाकर जाते समय घर के अलमारी से सामान बाहर फेंकते हुए वृध्द महिला को दिखाई दी. तब वृध्द महिला ने किरायेदार को आवाज दिया. फिर सुरज बाहे ने महिला को पकडकर राजापेठ पुलिस के हवाले किया. पुलिस ने सुरज बाहे की शिकायत पर महिला के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.

Back to top button