
अमरावती/दि.29 – स्थानीय गाडगे नगर पुलिस स्टेशन अंतर्गत उज्वल कॉलोनी निवासी 29 वर्षीय महिला ने थाने में दर्ज शिकायत में कहा है कि उसका पति, सास व ससुर के साथ विवाद शुरु है, इस कारण वह अपने बच्चों को लेकर परिजनों से अलग रहती है. वह जिस कमरे में रहती है, उस कमरे का जाने वाली जलापूर्ति पुंडलिक बाबा नगर निवासी विजय अढाउ व उसके भाई संदीप अढाउ ने रोकी और ताला लगा दिया. तब महिला ने ताला खोलने के लिए कारागिर बुलाया और जब ताला खोलने का प्रयास कर रही थी उस समय आरोपियों ने उसके बाल खिचे, सलवार फाडी तथा उसे और ताला खोलने के लिए लाये हुए दोनों कारागीर से मारपीट की. महिला की शिकायत पर गाडगे नगर पुलिस ने विजय अढाउ व संदीप अढाउ के खिलाफ दफा 354, 354(अ), 504, 506, 323, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है.