अमरावती

ब्रेकअप होने से महिला ने पुलिस थाने में किया आत्महत्या का प्रयास

पुलिस कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मुुर्तिजापुर पुलिस थाने में दी थी शिकायत

मुर्तिजापुर/ दि. 5- मुर्तिजापुर के एक पुलिस कर्मचारी के साथ रहनेवाले प्रेम संबंध समाप्त होने के कारण एक महिला ने उस पुलिस कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मुर्तिजापुर पुलिस थाने में शिकायत दी थी. महिला को पुलिस थाने में बुलाया गया. मगर वह उपस्थित नहीं हुई. उसके पश्चात 40 वर्षीय महिला जहर गटककर आत्महत्या का प्रयास करते हुए सीधे पुलिस थाने जा पहुंची. स्थिति देखकर पुलिस उसे तत्काल अस्पताल ले गए. वक्त पर इलाज होने के कारण महिला की जान बच गई.
अकोला शहर के अकोट फैल परिसर मेें एक महिला का एक पुलिस कर्मचारी के साथ प्रेम संबंध था. मगर 6 वर्ष पूर्व उस पुलिस कर्मचारी ने विवाह कर लिया. इस दौरान दोनों का ब्रेकअप होने के कारण महिला ने उस पुलिस कर्मचारी के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दी थी. जिसके अनुसार पुलिस ने उसके बयान दर्ज करने के लिए पुलिस थाने में बुलाया था. परंतु वह उपस्थित नहीं हुई. इसके बाद वह जहर गटककर सीधे पुलिस थाने में पहुंंची. वह महिला शिकायत केंद्र के पास बैठी थी. उसके शरीर से जहरीली दवा की तेज बदबू आने के कारण पुलिस को संदेह हुआ तब पुलिस ने उसकी तलाशी ली. महिला के पास थैली में जहरीली दवा का डिब्बा और दवा खरीदने की पर्ची दिखाई दी.

Related Articles

Back to top button