अमरावतीमहाराष्ट्र
पानी भरने के विवाद को लेकर महिला से मारपीट

अमरावती / दि. 7– स्थानीय राहुल नगर – बिच्छू टेकडी परिसर में रहनेवाली एक महिला के साथ पानी भरने के विवाद को लेकर उसके पडोस में रहनेवाले परिवार के चार सदस्यों ने गाली गलौच करते हुए जमकर मारपीट की तथा उक्त महिला के पति को भी लोहे का पाइप मारकर घायल किया गया.् इस मामले को लेकर मिली शिकायत के आधार पर फे्रजरपुरा पुलिस ने बीएनएस की धारा 118 (1), 352 व 3 (5) के तहत अपराध दर्ज कर धर्मेन्द्र जनबंधु, महेन्द्र जनबंधु व सुरेन्द्र जनबंधु तथा एक महिला को नामजद करते हुए जांच शुरू की है.