अमरावती

एकता ज्वेलर्स से महिला ने उडाया 30 ग्राम का मंगलसूत्र

सीसीटीवी में कैद हुई घटना, परतवाडा के शोरूम का मामला

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१४ – इन दिनों जिले में चोरी व सेंधमारी की घटनाएं लगातार घटित हो रही है और चोरी की वारदातों में महिला चोरनियों का भी समावेश सामने आ रहा है. ऐसी ही एक घटना परतवाडा स्थित एकता ज्वेलर्स के शोरूम में घटित हुई. जहां पर एक महिला द्वारा 30 ग्राम के मंगलसूत्र पर हाथ साफ कर दिया गया. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमेरे में कैद हुई है. जिसके बाद शोरूम के सेल्समैन की शिकायत पर एक महिला व एक पुरूष ऐसे कुल दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
जानकारी के मुताबिक विगत 7 जून की दोपहर 1.30 बजे के दौरान एकता ज्वेलर्स के परतवाडा स्थित शोरूम में एक महिला व एक पुरूष खरीददारी करने हेतु पहुंचे. यहां पर इस महिला ने बडी चालाकी के साथ 1 लाख 62 हजार रूपये मूल्यवाले 30 ग्राम सोने के मंगलसूत्र पर हाथ साफ कर दिया. यह बात तुरंत ध्यान में नहीं आयी. किंतु बाद में जब दुकान के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, तो उसमें एक महिला व एक पुरूष को चोरी की इस घटना को अंजाम देते देखा गया. जिसके बाद शोरूम के सेल्समैन प्रवीण प्रभाकर डाफे ने तुरंत ही परतवाडा पुलिस थाने जाकर शिकायत दर्ज करायी. जिसके आधार पर परतवाडा पुलिस ने धारा 379 के तहत अपराध दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों की सरगर्मी से तलाश करनी शुरू की है.

Back to top button