अमरावती

महिला ने बडे ही धुमधाम से मनाया दीपावली मिलन कार्यक्रम

स्वस्तिक महिला मंडल का सराहनीय उपक्रम

अमरावती/ दि.15 – स्थानीय स्वस्तिक माहेश्वरी महिला मंडल की ओर से दीपावली मिलन समारोह का बडनेरा रोड स्थित ऋद्रेश मंगलम लॉन में बडे ही धूमधाम के साथ मनाया गया. कार्यक्रम की शुरूआत बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ लक्ष्मी जी के आगमन से की नगई. लक्ष्मी जी के रूप में वैदेही बूब ह ने बड़ा सुंदर प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में जो गिरिराज जी की झांकी बनाई गई थी. स्वस्तिक माहेश्वरी मंडल द्वारा छप्पन भोग की प्रसादी भी रखी गई थी.
सुंदर नाटिका के द्वारा गिरिराज जी की झांकी की प्रस्तुति दी गई. उसमें शारदा राठी यशोदा मैया के रूप में, अंकिता कासट नंदबाबा के रूप में, कीर्ति चांडक सखी के रूप में, अर्नव कासट कृष्णा के रूप में व वंश लढ्ढा, रुद्रांश राठी, सिद्धार्थ राठी, देवांश राठी, ज्ञाती राठी ने सुंदर प्रस्तुति दी. उसके बाद हाउजी एवं अन्य गेम भी खिलाए गए. हाउजी में पदमा कासट, माधुरी राठी, ज्योति मंडल की अध्यक्ष रजनी राठी और राठी, आनंदीलाल डागा, शीतल बुब कोषाध्यक्ष शीतल बुब भी उपस्थित आदि विजेता रहे. सभी ने कार्यक्रम का खूब आनंद लिया. मुख्य अतिथि के रूप में माहेश्वरी पंचायत के जगदीश कलंत्री, नितीन सारडा, सुरेश साबू, राधेश्याम भुतडा, दामोदर बजाज, मधु करवा, नंदकिशोर भुतडा को बुलाया गया था. माहेश्वरी महिला मंडल के अध्यक्ष रजनी राठी, कोषाध्यक्ष शितल बूब की उपस्थित थी. मंडल व्दारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए. इसमें शारदा राठी, सरिता सोनी, किर्ती चांडक, दुर्गा जाजू, सुनीता राठी, आरती लढ्ढा, सुनीता सोनी ने बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी. साथ में अदिती शास्त्री, मनुश्री राठी, वेदांती लढ्ढा, त्रिशा राठी, ईशिताभट्टड़ ने भी अपनी सुंदर प्रस्तुति दी. शिल्पा राठी, अनीता राठी, दिशा बुब, कीर्ति गुप्ता ने बहुत सुंदर रंगोली बनाई थी. दर्शना राठी एवं राधा सोनी ने कार्यक्रम में सहभागियों को डांस सिखाया. अर्चना लाहोटी ने मोहन भोग गाकर मोहन को निमंत्रण दिया. कार्यक्रम का मंच संचालन सुनीता राठी एवं आरती लढ्ढा ने किया और आभार प्रदर्शन कीर्ति चांडक ने किया.
कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने में मंडल की अध्यक्ष शारदा राठी, उपाध्यक्ष दुर्गा जाजू, सचिव कीर्ति चांडक, कोषाध्यक्ष सुनीता सोनी, सरिता सोनी, प्रकल्प प्रमुख आरती लढ्ढा, सुनीता राठी, इन सभी का सहयोग रहा. कार्यक्रम में ममता बुब, निर्मला डागा, संजीवनी राठी, मंजू चांडक, लीला झंवर, माधुरी सोनी, अनुपमा सारडा, अनीता राठी, पूजा झंवर, अंकिता कासट, रचना राठी, वर्षा राठी, शीला डागा, संतोष शास्त्री, वर्षा राठी, शीतल राठी, नयना शर्मा, राधा मुंदड़ा, प्रीति राठी, श्यामा भट्टड़, योगिता लढ्ढा, तारा टवानी, अनीता गुप्ता, पूर्णिमा राठी, हर्षा चांडक, अनीता चांडक, सरिता कासट, रेखा मुंदड़ा, माधुरी छवछारिया, कंचन झंवर, किरण मुंदड़ा, पुष्पा बुब, कल्याणी मंत्री, सरोज गुप्ता, सरला झंवर, पदमा कलंत्री, जयश्री सारडा, प्रीति भट्टड़, वैशाली पंड्या, कविता भुतड़ा, अर्चना कोठारी, हरगोविंद राठी, आनंदीलाल डागा, विजय राठी, सुनील चांडक, गोपाल डागा, राजेश राठी, सतीश राठी, साकेत शास्त्री, नंदकिशोर चांडक, पवन लढ्ढा, नरेंद्र जाजू, कमल राठी, नंदकिशोर राठी, शंकर लाहोटी, लालचंद गुप्ता, अनिल पनपालिया, श्याम राठी, रविंद्र चांडक, सुभाष लढ्ढा, राजेश मुंदड़ा उपस्थित थे. मंडल की सभी महिलाएं सपरिवार कार्यक्रम में उपस्थित थीं. सभी ने धूमधाम से कार्यक्रम का आनंद लिया. कार्यक्रम के पश्चात सभी ने स्नेह भोज का आनंद उठाया. स्वस्तिक माहेश्वरी मंडल द्वारा कार्यक्रम का आयोजन बहुत जोर- शोर से किया गया था.

Related Articles

Back to top button