अमरावती

महिला को 30 हजार से ठगा

25 लाख की लॉटरी का दिया झांसा

  • पुलिस थाने में दर्ज कराई शिकायत

अमरावती/दि.10 – ठगबाज नये-नये हथकंडे अपनाकर लोगों को शिकार बना रहे है. इसी तरह महिला को केबीसी की ओर से 25 लाख रूपए की लॉटरी लगने का सपना दिखाते हुए बडी ही चालाकी से महिला के खाते की जानकारी जुटाकर 30 हजार रूपये का चुना लगाने का मामला उजागर हुआ है.
बता दें कि, कौन बनेगा करोडपति खेल समूचे देश में विख्यात है. जबकि ठगबाज कई लोगोें को इस केबीसी के नाम पर चुना लगाते रहे हैं. इसी तरह नागपुरी गेट थाना क्षेत्र निवासी महिला को अंजान नंबर से फोन आया और उन्हें केबीसी की ओर से 25 लाख रूपए की लॉटरी लगने का झांसा दिया.
लॉटरी की बात सुनकर महिला के खुशी का ठिकाणा नहीं था. ठगबाज ने बडी ही चालाकी से खाते की संपूर्ण जानकारी जुटाते हुए 30 हजार रूपए निकाल लिये. जब महिला को इस बात का पता चला कि उसके साथ धोखाधडी की गई है, तब महिला ने पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई. नागपुरी गेट पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया है.

Back to top button