अमरावतीमहाराष्ट्र

रिश्ता तोडने के लिए दबाव डालने पर युवती ने की आत्महत्या

पिता के आरोप के बाद युवक पर मामला दर्ज

अमरावती /दि.8– तय हुआ रिश्ता तोडने के लिए युवती पर लगातार दबाव डालकर धमकी देने से बेटी ने आत्महत्या की, ऐसा आरोप मृतक युवती के पिता ने अपनी शिकायत में किया है. इस आधार पर पुलिस ने संदिग्ध युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह घटना जिले के दर्यापुर थाना क्षेत्र में घटित हुई. आरोपी युवक का नाम निखिल रमेश वाडी (23) है.
जानकारी के मुताबिक निखिल वाडी नामक युवक कुछ दिन पूर्व युवती के घर इलेक्ट्रीक काम के लिए गया था, तब से युवती की संदिग्ध निखिल के साथ पहचान हुई. उसने काम करते समय युवती का मोबाइल नंबर ले लिया था. कुछ दिन काम निमित्त वह बातचीत करता रहा, लेकिन काम निपटने के बाद भी निखिल ने पीडित युवती के साथ मोबाइल पर उसकी इच्छा न रहते हुए भी संपर्क कर उसे परेशान करना शुरु किया था. उसी कालावधि में पीडित युवती का रिश्ता दूसरे युवक के साथ तय हो गया. इस बात की जानकारी मिलते ही निखिल ने फिर से उससे संपर्क कर यह रिश्ता तोडने के लिए दबाव डालना शुरु किया. संदिग्ध निखिल वाडी के दबाव में रही पीडित युवती ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बेटी की आत्महत्या के लिए संदिग्ध युवक ही जिम्मेदार रहने का आरोप मृतक युवती के पिता ने अपने शिकायत में किया. इस आधार पर निखिल वाडी के खिलाफ दर्यापुर पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रवृत्त करने का मामला दर्ज किया है.

Back to top button