अमरावतीमहाराष्ट्र

कर्ज की किश्त भरने के लिए दबाव डालने पर महिला की आत्महत्या

घर में जहर गटका

अमरावती/दि.21 – कर्ज की किश्त अदा करने के लिए दबाव डालने के कारण परेशान महिला ने जहर गटककर खुदकुशी कर ली. मृतक महिला का नाम परवाडा के कांडली निवासी गुड्डू राजपाल सिलोका है.
भरत राजपाल सिलोका (26) की शिकायत पर परतवाडा पुलिस ने संदिग्ध राजपाल नारायण सिलोका (55) के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रवृत्त करने का मामला दर्ज किया है. पिछले कुछ दिन से लिये हुए कर्ज की किश्त अदा करने के लिए संदिग्ध राजपाल यह गुड्डू सिलोका पर दबाव डाल रहा था. उससे विवाद कर मानसिक रुप से परेशान करना शुरु था. कुछ दिन पूर्व उच्च न्यायालय के आदेश के कारण घर का ताबा लेने के लिए पहुंची गुड्डी रामपाल सिलोका से संदिग्ध ने गालीगलौज की. इस कारण परेशान हुई इस महिला ने घर जाकर जहर गटक लिया. उसे उपचार के लिए पुलिस ने अस्पताल में भर्ती किया. जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. महिला की मृत्यु के लिए संदिग्ध रामपाल ही जिम्मेदार रहने का आरोप रिश्तेदार ने किया. इस आधार पर परतवाडा पुलिस ने संदिग्ध रामपाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Back to top button